धोनी से ड्रेसिंग रूम में मिलने पहुंचे थे विराट कोहली, प्लेऑफ से बाहर होने के बाद माही ने क्या कहा, सामने आई सारी बातें
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग से मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की विदाई फैंस को हैरान करने वाली थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस तरह से आखिरी लीग मैच में टीम को हराते हुए प्लेऑफ का टिकट पक्का किया वो चमत्कार से कम नहीं था. लगातार 6 मैच जीतकर टीम ने यह कमाल किया. हार के बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद निराश हो गए थे और वो मैच खत्म होने के बाद अकेले ड्रेसिंग रूम में चले गए. खबर है कि विराट कोहली ने उनसे वहां जाकर मुलाकात की और दोनों को बीच अहम बातचीत हुई.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सीजन की शुरुआत से पहले ही रितुराज गायकवाड को टीम की कमान सौंप दी थी. 14 लीग मैच खेलने के बाद टीम 7 जीत हासिल कर 14 अंकों तक पहुंच पाई. नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी ने प्लेऑफ की जंग में बाजी मारी. करो या मरो मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने 219 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 191 रन तक ही पहुंच सकी.
मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी मैदान से सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए थे. विरोधी टीम के खिलाड़ियों से उन्होंने हाथ नहीं मिलाया था. खबर है कि विराट कोहली ने मैच में जीत दर्ज करने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर धोनी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच जो बात हुई वो भी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने विराट को प्लेऑफ में पहुंचने की बधाई दी. उन्होंने कहा, प्लेऑफ में पहुंचने पर शुभकानाएं, आगे आने वाले मुकाबलों के लिए गुड लक, आपको फाइनल तक जाना होगा और उसे जीतना होगा
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 11:34 IST