विराट कोहली ने छोड़ा आसान कैच, यशस्वी जायसवाल ने बनाए 75 रन

Last Updated:April 13, 2025, 17:13 IST
RCB vs RR: विराट कोहली ने मैदान पर वो काम किया जिसकी उनसे कोई उम्मीद नहीं करता. लेकिन जो घटना आज मैदान पर हुई उसने विराट कोहली को कुछ सीख लेने के लिए मजबूर कर दिया है.
विराट कोहली ने ध्रुव का कैच टपकाया.
हाइलाइट्स
विराट कोहली ने आसान सा कैच छोड़ा.विराट ने ध्रुप जुरेल का कैच टपकाया.यशस्वी जायसवाल ने 75 रन की शानदार पारी खेली.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) की टीम जयपुर में आमने सामने हैं. राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 173 रन का स्कोर खड़ा किया है. आरसीबी को जीत के लिए 174 रन की जरूरत है. मैदान में आज कुछ ऐसा देखने को मिला जो काफी कम ही देखने को मिलता है. विराट कोहली ने मैच के दौरान एक आसान सा कैच छोड़ दिया.
दरअसल, 16वां ओवर सुयश शर्मा करने के लिए आए थे. सुयश की आखिरी गेंद का सामना ध्रुव जुरेल कर रहे थे. सुयश ने समझदारी दिखाते हुए अच्छी गेंद डाली जो जुरेल के बल्ले से लगकर सीधे विराट कोहली के हाथ में गई लेकिन विराट कोहली ने वह कर दिया जो किसी ने सोचा भी नहीं था. विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन पर आसान सा कैच टपका दिया. जिसके बाद सुयश भी थोड़े नाराज दिखाई दिए.
अक्सर देखा जाता है कि विराट कोहली की टीम का अगर कोई खिलाड़ी कैच छोड़ दे तो या फील्डिंग में चूक हो जाए तो वह भड़क उठते हैं और कुछ कुछ कहते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस बार विराट कोहली से खुद कैच छूटा तो किसी ने उनपर किसी तरह की नाराजगी नहीं जताई. भले विराट कोहली सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन गलतियां इंसान से ही होती है. मैदान पर खेल रहा खिलाड़ी रोबोट नहीं है.
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी की बात करें तो उनकी टीम के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने शानदार 75 रन की पारी खेली. उनके साथ आए संजू सैमसन बहुत अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके और 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. रियान पराग ने 22 गेंदों में 30 ठोके वहीं, ध्रुव जुरेल ने अंत में 23 गेंदों में 35 रन ठोके और स्कोर को 173 तक पहुंचाया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 13, 2025, 17:12 IST
homecricket
विराट को लेनी चाहिए सीख, दूसरे कैच छोड़ते हैं तो भड़क उठते हैं, खुद छोड़ा तो..