Virat Kohli odi records vs new Zealand: विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है वनडे रिकॉर्ड… कीवियों के खिलाफ लगा चुके हैं 24 छक्के, ठोक चुके हैं 6 शतक

Last Updated:December 28, 2025, 06:01 IST
Virat Kohli odi records vs new Zealand: विराट कोहली साल 2026 में अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. कोहली का कीवियों के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड शानदार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट छह शतक जड़ चुके हैं जबकि वनडे में कीवियों के खिलाफ उन्होंने 95.50 की औसत से रन बनाए हैं.
विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है.
नई दिल्ली. विराट कोहली इस समय शानदार लय में हैं. कोहली साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से आगाज करेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से खेली जाएगी. भारतीय टीम ने अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. लेकिन ये तय है कि विराट कोहली टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे. कोहली वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक जड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक और एक अर्धशतक जड़े. इसके बाद विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी 2026 के पहले मैच में शतक जड़ा जबकि दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी. कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. कीवी टीम अगले महीने भारत आएगी.
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तीन या चार जनवरी 2026 को ऐलान हो सकता है. बीसीसीआई ने जब तक भारतीय वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है, उससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड पर नजर डालने का समय है. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 55.23 की औसत और 95.50 के स्ट्राइक रेट से 1,657 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. विराट का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेस्ट स्कोर 154 रन है.
विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है.
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 148 चौके और 24 छक्के लगाए हैंयह भी ध्यान देने वाली बात है कि विराट कोहली ने 50 ओवर फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 148 चौके और 24 छक्के लगाए हैं. जिस फॉर्म में कोहली अभी हैं, उसे देखते हुए वह कीवी टीम के खिलाफ एक और शानदार सीरीज को एंज्वॉय कर सकते हैं. जो कुछ हफ्तों में शुरू होगी. बशर्ते वह टीम का हिस्सा हों. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई 3 या 4 जनवरी, 2026 को भारत की वनडे टीम की घोषणा कर सकता है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज: पूरा शेड्यूलभारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे: 11 जनवरी, 2026 – वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (दोपहर 1:30 बजे)भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे: 14 जनवरी, 2026 – सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (दोपहर 1:30 बजे)भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे: 18 जनवरी, 2026 – होलकर स्टेडियम (दोपहर 1:30 बजे)
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 28, 2025, 06:01 IST
homecricket
कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है वनडे रिकॉर्ड…ठोक चुके हैं 6 शतक



