Sports

विराट कोहली ऑरेंज कैप और क्रुणाल पंड्या पर्पल कैप की रेस में आगे निकले | Virat Kohli leads Orange Cap race after RCB vs KKR IPL 2025 match Krunal Pandya Player of the match

Last Updated:March 23, 2025, 08:34 IST

RCB vs KKR IPL 2025 Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को बुरी तरह धो डाला. इसके साथ ही आरसीबी के खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में आगे निकल गए हैं. RCB vs KKR मैच के बाद कैसी है ऑरेंज कैप की रेस, कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच

IPL 2025: विराट कोहली का एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनसे मिलने पहुंच गया. (PTI)

हाइलाइट्स

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर को हराया.इस जीत के साथ ही आरसीबी ने पॉइंट टेबल में खाता खोल लिया है.आरसीबी के खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में आगे निकले.

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की मौजूदा सीजन में हार से शुरुआत हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में केकेआर को बुरी तरह धो दिया. इस जीत के साथ ही उसने पॉइंट टेबल में खाता खोल लिया है. केकेआर को हराकर आरसीबी के खिलाड़ी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी सबसे आगे निकल गए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला शनिवार को खेला गया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ. बेंगलुरू के गेंदबाजों ने केकेआर के बैटर्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट की दमदार बैटिंग की बदौलत 17वें ओवर में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया.

IPL 2025: UNSOLD रहने वाले इंडियन पेसर की किस्मत पलटी… लखनऊ सुपरजायंट्स मेहरबान, टीम के साथ ले गई विशाखापत्तनम

विराट कोहली ने मैच में सबसे अधिक 59 रन बनाए. फिल सॉल्ट के साथ ओपनिंग करने उतरे किंग कोहली टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. विराट कोहली ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में खुद को सबसे आगे कर लिया है. फिल सॉल्ट और अजिंक्य रहाणे 56-56 रन के साथ इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं.

संजू सैमसन vs ईशान किशन, यशस्वी vs अभिषेक, वैभव सूर्यवंशी vs पैट कमिंस… संडे को जोरदार मुकाबला, नोट कर लीजिए टाइम, कहां देखें LIVE

ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने इस मैच में सबसे अधिक 3 विकेट लिए. उन्होंने ये विकेट तब झटके जब कोलकाता नाइटराइडर्स 2 विकेट पर 109 रन बना लिए थे और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. क्रुणाल पंड्या अब टूर्नामेंट के पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं. आरसीबी के ही पेसर जोश हेजलवुड 2 विकेट लेकर इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं.


Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 23, 2025, 08:34 IST

homecricket

RCB vs KKR मैच के बाद कैसी है ऑरेंज कैप की रेस, कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj