Virat Kohli RCB set to be sold before ipl 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले आरसीबी की टीम बिकने वाली है.

Last Updated:November 05, 2025, 23:14 IST
इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने आगामी सीजन से पहले बिकने वाली है. टीम ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 31 मार्च से 2026 से पहले बेचने के प्रोसेस को पूरा कर लिया जाएगा. इस ब्रिकी में महिला प्रीमियर लीग की टीम भी है. आरसीबी पिछले सीजन में ही आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनी है.
आईपीएल 2026 से बिकने वाली है आरसीबी की टीम
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आगामी सीजन से पहले बड़ा फेरबदल होना तय हो गया है. फ्रेंचाइजी ने घोषणा की है कि 31 मार्च 2026 से पहले टीम को नया मालिक मिल जाएगा. ऐसे में साफ हो गया है कि आरसीबी की टीम बिकने वाली है. आरसीबी की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी डियाजियो पीएलसी ने टीम को बेचने की प्रकिया शुरू कर दी है. कंपनी ने अगले 31 मार्च तक निर्धारित किया है कि बिक्री को पूरा किया जाएगा.
डियाजियो आरसीबी को बेचकर भारत में अपने लिकर बिजनेस पर पूरा फोकस करना चाहती है. यही वजह है कि वह अपनी आईपीएल टीम को बेच रही है. रिपोर्ट के मुताबिक डियाजियो ने आरसीबी और अपने WPL टीम को बेचने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित कर दिया है. डियाजियो ब्रिटेन की एक एल्कोहल ब्रेवरी कंपनी है, जिसका रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर मालिकाना हक है. डियाजियो रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए भारत में अपना कारोबार करती है.
आरसीबी को बेचने पर कंपनी ने क्या कहा
आरसीबी को बेचने को लेकर डियाजियो ने एक बयान भी जारी किया है. डियाजियो की तरफ से कहा गया कि, “यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड अपनी सहयाक कंपनी में निवेश की समीक्षा कर रही है. इस समीक्षा में आईपीएल में मालिकाना हक वाली टीम भी है और बोर्ड ने इसे बेचने का निर्णय लिया है.”
इसी साल चैंपियन बनी है आरसीबी
बता दें कि आरसीबी आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक है. इस टीम में विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं, जिसके कारण टीम की ब्रैंड वैल्यू भी जबरदस्त है. आरसीबी की टीम इसी सीजन यानी आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी है. मौजूदा समय में आरसीबी के ब्रैंड वैल्यू की बात की जाए तो इन्वेस्टमेंट कंपनी हौलिहान लोकी के मुताबिक करीब 270 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 2300 करोड़ रुपए की है. ऐसे में आरसीबी अगर बिकती है तो यह आईपीएल इतिहास की यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग डील साबित होगी.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 05, 2025, 23:14 IST
homecricket
विराट कोहली की आरसीबी का बिकना तय, IPL 2026 से पहले बदलेगा टीम का मालिक



