virat kohli record 50th odi century pm modi amit shah priyanka gandhi and mallikarjun kharge says congratulate to him | विराट कोहली के 50वें शतक पर झूमे पीएम मोदी और अमित शाह, जानें क्या कहा

नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 08:14:52 pm
Virat Kohli 50th ODI Century: विराट कोहली को उनके 50वें वनडे अर्धशतक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने भी उन्हें बधाई दी है।
Virat Kohli 50th ODI Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने इतिहास के सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। किंग कोहली के बल्ले से वनडे करियर का 50वां शतक निकला है, जिसने पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने इस शतक के साथ भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जिसके बाद से कोहली को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने भी उन्हें बधाई दी है।