Virat Kohli retired early from Test cricket Said Allan Donald: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ने कहा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया

Last Updated:January 11, 2026, 14:29 IST
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन डोनाल्ड ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने बेशक टेस्ट क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनमें वनडे विश्व कप में खेलने की भूख अभी बाकी है. डोनाल्ड ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी मशीन की तरह मेहनत करता है.
एलन डोनाल्ड ने की विराट कोहली की तारीफ
केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने माना कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से थोड़ी जल्दी संन्यास लिया, लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज में इतनी भूख और जुनून है कि वह 2027 के वनडे विश्व कप तक खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए रखेंगे. डोनाल्ड ने आईपीएल के 2014-15 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का गेंदबाजी कोच रहते हुए कोहली के साथ काम किया है. उन्होंने कोहली की वर्क इथिक्स पर जोर देते हुए कहा, ‘‘आप जानते हैं, मैंने फिटनेस और खेल को लेकर जज्बे के मामले में किसी खिलाड़ी में विराट जीतनी भूख नहीं देखी. मेरे मन में उनके लिए बेहद सम्मान है. मैं अक्सर ड्रेसिंग रूम में इस बारे में बात करता हूं कि वह खुद को फिट रखने के मामले में चैंपियन है. कोई भी उनके जितना मेहनत नहीं करता. वह किसी मशीन की तरह है.”
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में उन्हें टेस्ट मैचों में उनकी कमी महसूस होती है. मुझे लगता है उन्होंने थोड़ा जल्दी संन्यास लिया, लेकिन मुझे कोई संदेह नहीं कि हम उन्हें सीमित ओवर प्रारूप के क्रिकेट और विश्व कप में खेलते हुए देखेंगे.” डोनाल्ड ने यह भी कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने एक संतुलित और मजबूत टीम चुनी है. सात फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप को भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे.
भारत में टी20 विश्व कप के लिए उत्साहित हैं डोनाल्ड
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है, है ना? दक्षिण अफ्रीका ने एक बहुत मजबूत टीम चुनी है. हमेशा सवाल उठते रहते हैं कि कौन नहीं गया और कौन जाना चाहिए था. मुझे लगता है कि भारत में दुनिया के सबसे अच्छे टी20 विकेट हैं. किसी भी गेंदबाज के लिए वहां खेलना बेहद कठिन है. मैंने आईपीएल में भी देखा है कि पावर प्ले में 124 रन बनना कितना चुनौतीपूर्ण होता है. यह बल्लेबाजी की कला का ही कमाल है.’’
इस पूर्व महान गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर आप सोच समझकर गेंदबाजी करे तो मैच में आपका पलड़ा भारी रहेगा. मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल तक पहुंचेगी.” यह 59 साल का खिलाड़ी एसए20 लीग की पिछली चार सत्रों में हुई प्रगति देखकर बहुत प्रसन्न हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में यह लीग और विकसित होगी. उन्होंने कहा, ‘‘ हम इसके लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे. मुझे पिछले साल डरबन सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने का मौका मिला था . उनके ड्रेसिंग रूम का माहौल आईपीएल जैसा महसूस होता है. यह टूर्नामेंट अभी आईपीएल जितना बड़ा नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की दृष्टिकोण से यह सर्वश्रेष्ठ है.”
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 11, 2026, 14:29 IST
homecricket
विराट में आग बाकी है…दिग्गज एलन डोनाल्ड ने की बड़ी भविष्यवाणी



