Sports
Virat Kohli Returns Home Due To Family Emergency; Ruturaj Gaikwad Ruled Out Of IND Vs SA Test Series | IND vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली देश वापस लौटे, ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से क्यों हुए बाहर!

नई दिल्लीPublished: Dec 22, 2023 03:18:32 pm
ऋतुराज वनडे सीरीज के दौरान लगी अंगुली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उन्हें टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया है और वह रीहैब के लिए जाएंगे। गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंगुली में चोट लगी थी।
India vs South Africa test series: भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। टी20 और वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। दोनों ही सीरीज भारत ने अपने नाम की है। अब भारत दक्षिण दक्षिण से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसका पहला मुक़ाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।