Entertainment

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर बनाया खास रिकॉर्ड.

Last Updated:February 23, 2025, 23:06 IST

Anushka Sharma On Virat Kohli Century: विराट कोहली बीते दिनों अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचना झेल रहे थे, मगर पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी मारकर उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. विराट क…और पढ़ेंविराट कोहली के शतक के बाद अनुष्का का आया रिएक्शन, PHOTO शेयर कर लुटाया प्यार

विराट कोहली ने 117 गेंद पर 100 रन बनाए. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा.अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट की फोटो शेयर की.भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.

नई दिल्ली: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक बार फिर साबित किया कि वे बड़े मैच के बड़े खिलाड़ीं हैं. उन्होंने शतक जड़कर देशवासियों को जो खुशी दी है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत पर खुशी जताई. उन्होंने विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सेंचुरी पर अपना प्यारा रिएक्शन दिया है, जो पति-पत्नी के रूप में उनके गहरे रिश्तों को बयां करता है.

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली की तस्वीर शेयर की, जिसमें वे कैमरे की ओर देखकर थम्सअप कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में दिल का इमोजी शेयर किया, जो उनके अनकहे प्यार और सम्मान को बयां कर रहा है. विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. वे चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

Virat Kohli, Virat Kohli century, anushka sharma, anushka sharma, anushka sharma reaction on Virat Kohli century, india win by 6 wickets against pakistan, India vs Pakistan Champions Trophy, Champions Trophy 2025 , Virat Kohli chase, Shubman Gill, Dubai International Stadium, Rohit Sharma, Shaheen Shah Afridi, Mohammed Shami, Babar Azam, India, Pakistan, Champions Trophy, Champions Trophy 2025, Virat Kohli creates history, Virat Kohli becomes first Indian to score 100 in Champions Trophy against Pakistan
(फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

विराट कोहली ने बनाया खास रिकॉर्डविराट कोहली ने रन चेज करते हुए 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने 117 गेंदों का सामना किया और 100 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट ने अपनी शानदार पारी में सात चौके लगाए. विराट कोहली से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा थे. उन्होंने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 119 गेंदों में 91 रन बनाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हालत खराब विराट कोहली के साथ शुभमन गिल की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही. टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरा सफल चेज है, जिससे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की पाकिस्तान की संभावना काफी कम हो गई है.


First Published :

February 23, 2025, 23:06 IST

homeentertainment

विराट कोहली के शतक के बाद अनुष्का का आया रिएक्शन, PHOTO शेयर कर लुटाया प्यार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj