Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर विचार, ब्रायन लारा की प्रतिक्रिया.

Last Updated:May 11, 2025, 11:15 IST
Virat Kohli Test Retirement विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहे हैं, जबकि बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड सीरीज में खेलाना चाहती है. ब्रायन लारा ने कहा कि विराट रिटायर नहीं होंगे. टेस्ट क्रिकेट के फिलहाल उ…और पढ़ें
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली टेस्ट से संन्यास नहीं लेंगे
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट जगत में आज सुबह एक बड़ी खबर आई कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया है कि वह रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते जबकि बोर्ड चाहता है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलें. सोशल मीडिया पर विराट के रिटायरमेंट की खबरों पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है और ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वह खेलते रहें.
वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी और विराट को एक खास संदेश भेजा. पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान ने भविष्यवाणी की कि विराट टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं होंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है!! उन्हें मनाया जाएगा. वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं होंगे. @virat.kohli अपने टेस्ट करियर के बाकी समय में 60 से ऊपर का औसत बनाए रखेंगे.”



