Virat Kohli will play his 100th Test in Bengaluru not South Africa questions raised over differences with BCCI
नई दिल्ली. भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच (India vs South Afirca) नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. विराट की पीठ में चोट लगी है और उनकी जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. टॉस के बाद केएल राहुल ने बताया, ”दुर्भाग्य से विराट की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है. वह फिजियो की निगरानी में हैं. उम्मीद है कि अगले टेस्ट तक वह ठीक हो जाएंगे.” यह विराट का 99वां टेस्ट मैच था, लेकिन अब वह इसे नहीं खेल रहे हैं तो अब वह अपना 99वां टेस्ट केपटाउन में खेलेंगे. विराट के 100वां टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में नहीं खेलने की वजह से सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें होने लगी हैं. कोई उनके संन्यास की अटकलें लगा रहा है तो कोई बीसीसीआई के साथ मतभेद को इसकी वजह बता रहा है.
विराट कोहली (Virat Kohli) को 11 जनवरी से केपटाउन में खेले जाना वाला मैच 100वें टेस्ट (IND vs SA) के रूप में खेलना था, लेकिन दूसरे टेस्ट को नहीं खेलने की वजह से यह संभव नहीं हो पाएगा. अब विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच भारत में खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत अब 25 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ अपने अगले टेस्ट अभियान (India vs Sri Lanka) की शुरुआत करेगा. भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. 25 फरवरी को पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला जाएगा. ऐसे में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट बेंगलुरु में खेलेंगे. बेंगलुरु आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी होम ग्राउंड है.
महेंद्र सिंह धोनी अपने जिगरी पोनी के साथ वक्त बिता रहे, साक्षी ने शेयर किया मजेदार वीडियो
राहुल द्रविड़ ने कहा था- 100वें मैच से पहले बात करेंगे विराट कोहली
यह पूछने पर कि इस दौरे पर अभी तक वह मीडिया से मुखातिब क्यों नहीं हुए? टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ”इसका कोई खास कारण नहीं है. मैं इस पर फैसला नहीं लेता, लेकिन मुझे कहा गया है कि वह अपने 100वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बात करेंगे तो आप उनसे तभी सारे सवाल पूछ सकते हैं.” द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा था, ”पिछले 20 दिन में विराट असाधारण रहे हैं. उन्हें लेकर इतने शोर के बावजूद उन्होंने जिस तरह अभ्यास किया, तैयारी की और टीम के साथ जुड़ा रहा, वह शानदार है. मैं जानता हूं कि इस मैच से पहले से ही बाहर काफी शोर है लेकिन टीम का मनोबल बनाए रखना मुश्किल नहीं था. खुद कप्तान ने मोर्चे से अगुवाई की.
बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटरों पर की पैसों की बारिश, जानिए इसकी वजह
विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद की प्रैक्टिस
राहुल द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद विराट कोहली ने टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस भी की थी. विराट कोहली ने खुद भी अपनी प्रैक्टिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. लेकिन मैच से तकरीबन घंटा भर पहले विराट ने मैदान पर आकर इशारा दिया था कि वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. इन सभी समीकरणों के बीच सोशल मीडिया पर विराट के ना खेलने की अलग-अलग वजहों को लेकर बातें की जा रही हैं.
बता दें कि सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर विराट कोहली और बीसीसीआई में ठनी हुई है. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिए कभी नहीं कहा गया था. कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ी और वनडे कप्तानी से उन्हें हटाया गया. उसके बाद से कोहली मीडिया से मुखातिब नहीं हुए हैं. तकरीबन सप्ताह भर पहले ही मुख्य चयनकर्ता ने विराट कोहली के इस दावे को झूठा बताते हुए कहा था कि सौरव गांगुली के साथ-साथ उन्होंने भी विराट से टी20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, India vs South Africa, Off The Field, Rahul Dravid, Sourav Ganguly, Virat Kohli