virat rcb captain I आईपीएल में विराट फिर संभाल सकते हैं RCB की कमान, रजत पाटीदार हुए अनफिट

Last Updated:May 14, 2025, 07:31 IST
आईपीएल के बचे हुए मैचों के रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु नए कप्तान की तलाश में है क्योंकि सीजन 18 में कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार चोटिल है और उनकी वापसी पर संशय बरकरार है. विराट कोहली से टीम मैनेजमेंट लगातार संपर्क में …और पढ़ें
RCB के रेगुलर कप्तान चोटिल, क्या विराट कोहली संभालेगें टीम की कमान ?
हाइलाइट्स
विराट कोहली RCB की कप्तानी संभाल सकते हैं.रजत पाटीदार चोटिल, RCB को नए कप्तान की जरूरत.कुर्नाल पंड्या या जितेश शर्मा बन सकते हैं कप्तान.
नई दिल्ली. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है वो चाहे मैदान पर हो या बाहर हो खबरों में जरूर रहते है कुछ ऐसी ही शख्सियत है विराट कोहली की. कोहली क्रिकेट वर्ल्ड के उन किरदारों में से एक हैं जिनका हर कदम चर्चा का विषय रहता है. इस वक्त तो विराट अपने रिटायरमेंट को लेकर इस देश के कोने कोने में चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब क्योंकि आईपीएल शुरु होने वाला है तो फिर एक खबर निकल कर आई और मजे की बात तो ये है कि ये खबर भी विराट से जुड़ी है.
सीजन 18 के लिए बैंगलुरु के कप्तान बनाए गए रजत पाटीदार चोटिल हो गए और बचे हुए मैचों के लिए अब RCB को नए की कप्तान जरूरत है क्योंकि जिस स्टेज पर टीम है वहां से कोई गलती की गुंजाइश नहीं है और इसीलिए टीम मैनेजमेंट हर वो पहलू देख रही है जिससे टीम के प्रदर्शन में कोई फर्क ना पड़े. टीम के लिए परेशानी ये भी है कि उनके कई विदेशी खिलाड़ी भी अब शायद टीम के साथ ना जुड़ पाए.
क्या कोहली करेंगे RCB की कप्तानी ?
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक RCB के ओनर और टीम मैनेजमेंट के लोग लगातार विराट कोहली के संपर्क करने की कोशिश में हैं और उनका प्रयास है कि वो कप्तानी के लिए मान जाए. टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से हलांकि विराट से कोई बात नहीं हो पाई है पर खबरों के मुताबिक विराट के लिए टीम मैनेजमेंट ने ऑप्शन खोल रखा है . वैसे इस बात की उम्मीद कम नजर आ रही है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले वहां भी कप्तानी का मुद्दा उठा था. ये सब जानते है कि विराट टीम मैन है और जो टीम के हित में होगा वो वहीं फैसला लेंगे. RCB ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है, वर्तमान में 11 मैचों में आठ जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
विराट नहीं तो कौन बनेगा कप्तान ?
रजत पाटीदार के अनफिट होने की वजह से RCB के पास कप्तान बनने के लिए टीम में कई दावेदार हैं. क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी पहले भी IPL में यह भूमिका निभा चुके हैं. नतीजतन, इनमें से एक खिलाड़ी RCB बनाम KKR IPL 2025 मैच में RCB की कप्तानी कर सकता है. . हालांकि, चोटों ने चुनौतियां पेश की हैं, जिसमें देवदत्त पडिक्कल पहले ही हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा, जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण कुछ मैच मिस कर सकते हैं .इन असफलताओं के बावजूद, RCB प्लेऑफ़ के लिए एक मजबूत दावेदार बनी हुई है. अगर शर्मा कप्तान के रूप में कदम रखते हैं, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम अपनी लय को बनाए रखे और शेष मैचों में महत्वपूर्ण जीत हासिल करे. टूर्नामेंट के इस चरण में RCB का मार्गदर्शन करने में उनका नेतृत्व महत्वपूर्ण हो सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
आईपीएल में विराट फिर संभाल सकते हैं RCB की कमान, रजत पाटीदार हुए अनफिट



