Boxer arundhati will represent india in strandja memorial cup
रिपोर्ट- शक्ति सिंह
कोटा. कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी बुल्गारिया में होने जा रहे स्ट्रैंडजा मेमोरियल कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. बुल्गारिया में 27 फरवरी तक होने वाले 74वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल कप में बॉक्सिंग के मुकाबले होंगे. इन मुकाबलों में कोटा की महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की बॉक्सर अरुंधति चौधरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव देवी सिंह ने बताया कि भारतीय मुक्केबाजी टीम में 20 बॉक्सर, टीम कोच, मैनेजर, डॉक्टर, मसाजर , थेरेपिस्ट सहित कुल 40 सदस्यों का दल भाग लेगा.
अरुंधति के कोच अशोक गौतम ने बताया कि राजस्थान से एक मात्र बॉक्सर अरुंधति चौधरी 75 किलो ग्राम भार वर्ग में आर्मी से खेलते हुए भारतीय टीम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतियोगिता वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स से भी बड़ा लेवल रखती है. अभी तक भारतीय बॉक्सर इस प्रतियोगिता में कोई बड़ा परिणाम नही ला पाए हैं.
आपके शहर से (कोटा)
चौधरी की इस उपलब्धि के बाद राजस्थान मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष फतेह सिंह, सचिव नरेंद्र कुमार निर्वाण, जिला मुक्केबाजी संध के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, एनआईएस कोच सूरज गौतम ने बधाई दी और बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 12:54 IST