Virender Sehwag advised Suresh Raina : सुरेश रैना ने वीरेंद्र सहवाग की सलाह पर घर खरीदा, आईपीएल में कमेंट्री

Last Updated:May 01, 2025, 15:01 IST
Virender Sehwag advised Suresh Raina सुरेश रैना, मिस्टर आईपीएल, अब आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायन्स के लिए खेला. वीरेंद्र सहवाग की सलाह से उन्होंने घर खरीदा और गाड़ी…और पढ़ें
सुरेश रैना टीम इंडिया के पुराने साथी वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन के साथ
हाइलाइट्स
सुरेश रैना ने सहवाग की सलाह पर घर खरीदा.रैना अब आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं.रैना ने आईपीएल में 5528 रन बनाए.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले इस धुरंधर को मिस्टर आईपीएल के नाम से पुकारा जाता है. धमाकेदार पारियों से चेन्नई को आईपीएल चैंपियन में सुरेश रैना ने अहम योगदान दिया. वीरेंद्र सहवाग की तरफ से दिया गया एक सुझाव उनके कैसे काम आया ये कुछ दिन पहले उन्होंने बताया था.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शामिल सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायन्स की तरफ से खेला. इसमें से चेन्नई के लिए बतौर खिलाड़ी जबकि गुजरात के कप्तान की भूमिका निभाई. 205 मैच में सुरेश रैना ने 5528 रन बनाए. इस धुरंधर के नाम आईपीएल में 39 फिफ्टी और 1 सेंचुरी दर्ज है. अपने शुरुआती सात सीजन में सुरेश रैना ने 400 से ज्यादा रन बनाए. टीम मैनेजमेंट के साथ कोरोना के वक्त उनकी अनबन हुई थी और टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में सुरेश रैना ने नाम दिया था लेकिन किसी भी टीम ने उनको नहींं खरीदा और वो अनसोल्ड रहे.
सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे, 78 टी20 इंटरनेशनल और 18 टेस्ट मैच खेले. टीम के साथी रहे वीरेंद्र सहवाग की बात उनको आज भी याद है. रणवीर इलाहावादिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि कैसे पूर्व विस्फोटक ओपनर ने उनको पैसा खर्च करने को लेकर सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि जो पैसे हैं उसको घर खरीदने में लगाना कभी भी गाड़ी लेने के पीछे मत जाना. तुम साल में 300 दिन बाहर रहते हो ऐसे में गाड़ी तो चला नहीं पाओगे. जो तुम गाड़ी खरीदोगे उसका मजा ड्राइवर लेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
ड्राइवर मजे लेगा, तुम नहीं…वीरेंद्र सहवाग ने सुरेश रैना को किया था सावधान