विशाल ददलानी ने जैकब कोलियर-अनुव जैन के मुंबई शो पर ट्रोलिंग की आलोचना

Last Updated:December 10, 2025, 09:59 IST
जैकब कोलियर के मुंबई कॉन्सर्ट में अनुज जैन ने ‘बारिशें’ गाया, लेकिन उनकी गायकी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों ने उन्हें बेसुरा बताते हुए उनकी गायकी की खूब आलोचना की. अनुव को फटकार लगाने वालों में विशाल ददलानी भी शामिल हैं. उन्होंने युवा सिंगर को डांटते हुए पूछा कि हर बार ऐसे अपनी बेइज्जती करानी जरूरी है क्या.
विशाल ददलानी ने अनुव जैन को फटकार लगाई.
नई दिल्ली. ब्रिटिश सिंगर जैकब कोलियर ने मुंबई में कॉन्सर्ट किया जिस दौरान उन्होंने भारतीय सिंगर अनुव जैन के साथ कौलैब कर फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया. अनुव जैन ने जैकब के कॉन्सर्ट के बीच में अपना सबसे लोकप्रिय गाना बारिशें गाकर क्रोसओवर किया. अब जब भी कोई दो आर्टिस्ट क्रोसओवर करते हैं,तो उन्हें उम्मीद होती है कि दर्शक उन्हें प्यार देंगे और उनके गाने को पसंद करेंगे, लेकिन अनुव जैन के साथ ऐसा नहीं हुआ. इसके ठीक विपरीत अनुव जैन को उनकी खराब गायकी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
अनुव जैन को सोशल मीडिया यू़जर्स तो ट्रोल कर ही रहे थे, लेकिन अब इस कड़ी में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने यंग सिंगर की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए उन्हें इंस्टाग्राम पर लताड़ लगाई. विशाल ने एक पैन पेज द्वारा अनुव के वीडियो पर कमेंट कर उनकी गायकी की कड़ी आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक हरकत बताया.
अनुव जैन का वीडियो हो रहा वायरल
View this post on Instagram



