पंचायतीराज चुनाव 25 अगस्त बाद कभी हो सकते हैं घोषित– News18 Hindi

अलवर, बारां, धौलपुर, करौली और कोटा के जिला कलेक्टर्स ने हाल ही पंचायतीराज विभाग को पुनर्गठन और आरक्षण सम्बन्धी रिपोर्ट भेजी थी. अलवर, बारां, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर में ये चुनाव होने हैं. इन जिलों में चुनाव की तारीख टलने से संस्थाओं में नियुक्त प्रशासक ही इनका कामकाज देख रहे हैं.
चुनाव वाले 12 जिलों में कोरोना के केस बेहद कम हैं
दरअसल जयपुर सहित 12 जिलों में जनवरी 2020 में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव होने थे, लेकिन नए परिसीमन और नई नगरपालिकाओं के विवाद के चलते मामला कोर्ट में उलझा गया था. इस वजह से आयोग इस समय अवधि में चुनाव नहीं करवा सका था. इसके बाद कोराना काल के चलते चुनाव टाल दिए गये थे.
अप्रैल में इन 12 जिलों में चुनाव करवाने की पूरी तैयारी थी
राज्य निर्वाचन आयोग ने फिर अप्रैल में इन 12 जिलों में चुनाव करवाने की तैयारी पूरी कर रखी थी. इन जिलों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 19 अप्रैल को होना था. लेकिन मामला एक बार फिर उलझ गया था. शेष रहे 12 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए चुनाव की लड़ने को इच्छुक व्यक्ति लंबे समय से चुनाव कार्यक्रम जारी करने का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि राज्य निर्वाचन आयोग 12 जिलों में चुनाव कार्यक्रम अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी करता है या फिर सितंबर के पहले सप्ताह में.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.