विश्वक सेन की फिल्म ‘लैला’ रिलीज, दर्शकों से समर्थन की अपील

Last Updated:February 14, 2025, 23:35 IST
Laila Movie Controversy: फिल्म ‘लैला’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर पृथ्वी राज ने कुछ ऐसा कहा था, जिससे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर तंज के तौर पर देखा गया. फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठी. फिल्म ‘लैला’ की रिलीज के …और पढ़ें
फिल्म ‘लैला’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
हाइलाइट्स
फिल्म ‘लैला’ 14 फरवरी को रिलीज हुई.विश्वक सेन ने फिल्म को सपोर्ट करने की अपील की.एक्टर पृथ्वी राज के बयान पर काफी विवाद हुआ.
नई दिल्ली: एक्टर विश्वक सेन की फिल्म ‘लैला’ शुक्रवार 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस मौके पर उन्होंने दर्शकों से गुजारिश की कि फिल्म को सपोर्ट करें. उन्होंने कहा कि नफरत से कुछ हासिल नहीं होगा और सभी को अपने गुस्से और गलतफहमियों को दूर करना चाहिए. विश्वक सेन ने एक वीडियो मैसेज में कहा, ‘फिल्म के प्रचार के दौरान कई गलतफहमियां और गड़बड़ियां हुईं, लेकिन मैंने अपनी टीम की ओर से माफी भी मांगी, हालांकि मैंने कोई गलती नहीं की थी. मेरा इरादा सिर्फ दर्शकों को हंसाने और उनका मनोरंजन करने का है.’
एक्टर ने आगे कहा, ‘दर्शकों ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है और अगर आप मेरा समर्थन करेंगे, तो भविष्य में और भी अच्छी भूमिकाएं निभा पाऊंगा.’ उन्होंने ‘लैला’ को देखने की अपील करते हुए कहा कि यह फिल्म सिर्फ हंसी-मजाक और मनोरंजन के लिए बनाई गई है और इसमें कई नए लोगों को मौका दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में नए निर्देशक और नई हीरोइन शामिल हैं और इस प्रोजेक्ट से जुड़े कई लोगों का भविष्य इस पर निर्भर करता है. इसलिए उन्होंने दर्शकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी विवाद को फिल्म से न जोड़ें और इसे एक मजेदार अनुभव के रूप में देखें.
पृथ्वी राज के बयान पर उठा था विवादजब कुछ दिनों पहले फिल्म के एक इवेंट में एक्टर पृथ्वी राज के कुछ बयानों पर विवाद खड़ा हो गया था. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म का बायकॉट करने की मांग की थी, क्योंकि पृथ्वी राज के बयान को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष के रूप में देखा गया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वक सेन ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी शांत हो जाएं और फिल्म को बिना किसी पूर्वाग्रह के देखें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह फिल्म दर्शकों को हंसाने का वादा करती है और इसे सभी को एक मनोरंजन के रूप में लेना चाहिए.
First Published :
February 14, 2025, 23:35 IST
homeentertainment
विवाद के बीच रिलीज हुई ‘लैला’, विश्वक सेन ने की खास अपील- ‘नफरत हमें कहीं…’