सुहाने मौसम और फेस्टिवल ऑफर्स के साथ करें उदयपुर की सैर, मिलेगा अलग फील

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर को ‘झीलों का शहर’ कहा जाता है, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए दुनिया भर से लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है. पहाड़ों, महलों और झीलों के बीच बसा यह शहर राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है.अक्टूबर के महीने में उदयपुर का मौसम बेहद सुहावना होता है, जो इसे घूमने के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाता है. इस दौरान तापमान न तो अधिक गर्म होता है और न ही ठंडा, जिससे पर्यटक बिना किसी परेशानी के शहर की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.
दीपावली, क्रिसमस, और नए साल के मौके पर उदयपुर के प्रमुख होटल और रिसॉर्ट्स आकर्षक पैकेज और विशेष ऑफर्स पेश कर रहे हैं. इस फेस्टिवल सीजन में पर्यटक झीलों के किनारे आरामदायक छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं, और कई होटलों में एडवांस बुकिंग भी चल रही है.
विशेष पैकेज और सुविधाएंउदयपुर के कई प्रमुख होटल और रिसॉर्ट्स इस सीजन में विशेष छुट्टियों के पैकेज पेश कर रहे हैं. इनमें सिटी टूर, लेक क्रूज़, राजस्थानी व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनुभव शामिल है. पर्यटकों के लिए शाही सुविधाओं और सेवाओं का भी विशेष इंतजाम किया जा रहा है.
लेकसिटी के प्रमुख आकर्षण
पिछोला झील: पर्यटक नाव की सवारी के दौरान जग मंदिर और लेक पैलेस की अद्भुत सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
सिटी पैलेस: यह महल मुगल और राजस्थानी स्थापत्य शैली का अद्वितीय मिश्रण है, और भारत के सबसे बड़े शाही महलों में से एक है.
सहेलियों की बाड़ी: यह बगीचा महाराजाओं की रानियों और उनकी सहेलियों के लिए बनाया गया था, जिसमें खूबसूरत फव्वारे और संगमरमर की मूर्तियाँ इसकी शोभा बढ़ाती हैं.
एडवांस बुकिंग जरूरीत्योहारी सीजन में होटल और रिसॉर्ट्स में एडवांस बुकिंग की जा रही है. पर्यटकों को समय पर अपनी बुकिंग सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि वे इस सुहाने मौसम और उत्सव का पूरा आनंद ले सकें.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 14:35 IST