Business

Vistara Airline Offers Cheap Fare In Summer Time Sales Domestic And International Flights | सस्ते में हवाई सफर का मौका, जल्दी से बुक करें अपना टिकट

गर्मी और छुट्टियों को मौसम आते ही एयरलाइंस अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर्स देना शुरू कर देती है। फिर चाहे वो घरेलू उड़ानें हो या फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ाने। कोरोना के बाद से ही ट्रैवल इंडस्ट्री पर पड़ी मार के बाद अब उम्मीद जातई जा रही है कि, इन गर्मियों में एयरलाइंस को बेहतर बिजनेस मिलेगा।

नई दिल्ली

Published: April 20, 2022 12:22:11 pm

समर वेकेशन से पहले ही एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर देना शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी कहीं यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। दरअसल एयरलाइंस कंपनियां ग्राहकों को सस्ते हवाई सफर का मौका दे रही हैं। ऑफर्स के जरिए आप सस्ती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं। इसी कड़ी में टाटा ग्रुप की सपोर्टेड व‍िस्‍तारा एयरलाइन (Vistara Airline) ने शानदार ऑफर पेश क‍िया है। अगर आप भी फ्लाइट से कही भी जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो फटाफट ट‍िकट बुक करा दीज‍िए। क्योंकि ऑफर सीमित समय के लिए है।

Vistara Airline Offers Cheap Fare In Summer Time Sales Domestic And International Flights

Vistara Airline Offers Cheap Fare In Summer Time Sales Domestic And International Flights

सस्ते हवाई सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए विस्तारा एयरलाइंस बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। व‍िस्‍तारा एयरलाइन ने घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर समरटाइम सेल (Summertime Sale) की घोषणा की है। यह ऑफर इकोनॉमी, प्रीम‍ियम इकोनॉमी और ब‍िजनेस क्‍लॉस के ल‍िए उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें

IndiGo की फ्लाइट में सवार पैसेंजर के फोन में लगी आग, जांच में सामने आया यह कारण

इस दिन तक करा सकते हैं सस्ती टिकट बुक
व‍िस्‍तारा की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक इस ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों के ल‍िए 72 घंटे के दौरान बुक‍िंग करा सकते हैं। ऑफर का समय 21 अप्रैल को रात 21.59 बजे तक रहेगा। ऑफर में इकोनॉमी क्‍लास के ल‍िए 2,499 रुपए, प्रीम‍ियम क्लास के ल‍िए 3,459 रुपए और ब‍िजनेस क्‍लस के ल‍िए 9,999 रुपए का ट‍िकट है।

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर 25 तक ऑफर
घरेलू के अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट के ल‍िए भी विस्तारा की ओर से सस्ती दरों पर टिकट का ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत इकोनॉमी क्‍लॉस के ल‍िए 12,999 रुपए, प्रीम‍ियम इकोनॉमी के ल‍िए 17,249 रुपए और ब‍िजनेस क्‍लास के ल‍िए 35,549 रुपए क‍िराया निर्धारित किया गया है।

इसके ल‍िए आप 25 अप्रैल को रात 23.59 बजे तक बुक‍िंग करा सकते हैं। आपको बता दें डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल फ्लाइट का यह क‍िराया एक तरफा है।

इन रूट्स पर मिलेंगी फ्लाइट्स
एयरलाइंस की ओर से सस्ती दरों पर टिकट जिन रूट पर दी जा रही है उनमें, दिल्ली, मुंबई और उदयपुर से देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, अमृतसर, लेह, श्रीनगर, वाराणसी, गोवा, कोच्चि, बेंगलुरु और कोलकाता की यात्रा की सुव‍िधा दी जा रही है।

स्पेशल ऑफर में आप दिल्ली और मुंबई से काठमांडू, कोलंबो, ढाका, सिंगापुर और दुबई जैसे इंटरनेशनल रूट्स के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इन रूट्स पर 20 जून से 30 सितंबर 2022 के बीच यात्रा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें

flight news अब हर समय जा सकेंगे कहीं भी, अहमदाबाद, कोलकाता, पूणे, लखनऊ, गोवा और आगरा तक की फ्लाइट

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj