सतीश शाह के बेटे का निभाया रोल, शाहरुख खान के साथ किया काम, अब OTT पर मचा रहा धमाल, पहचाना क्या?

Last Updated:October 31, 2025, 09:13 IST
कुछ सितारों ने बहुत कम उम्र से एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचाना शुरू कर दिया था. आज हम आपको ऐसे ही एक्टर के बारे में बताते हैं, जिसने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में पहचान बनाई और फिर शाहरुख खान के साथ काम किया. अब वह ओटीटी की दुनिया में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं.
<strong>नई दिल्ली.</strong> 12 नवंबर 1984 को मुंबई में जन्मे कविन दवे ने मनोरंजन की दुनिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा. उन्होंने शुरुआती करियर में टीवी शो ‘जुनून’ (1994) में काम किया था, जिसमें वह विशाल राजवंश के किरदार में नजर आए थे.

उन्होंने 90 के दशक में क्लासिक शो ‘फिल्मी चक्कर’ में सतीश शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे का किरदार में निभाया. यह शो प्रसारित होने के बाद घर-घर में लोकप्रिय हुआ. कम उम्र में ही कविन की कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें अलग पहचान दिलाई, जिसने उनके कैमरे के सामने लंबे करियर की नींव रखी.

फिल्मों में कदम रखने से पहले कविन ने स्प्राइट, वोडाफोन, डिश टीवी, सेंटर शॉक और फॉर्च्यून ऑयल जैसे ब्रांड्स के लिए सफल टीवी कमर्शियल्स में काम किया. देखते ही देखते वह एड फिल्ममेकर्स के लिए एक पसंदीदा एक्टर बन गए.

उन्होंने सोनी टीवी के शो ‘रिश्ता.कॉम’ में हुजैफा का किरदार निभाकर भी पहचान बनाई, जिसे शहरी रिश्तों पर नए नजरिए के लिए कल्ट फॉलोइंग मिला.

कविन ने साल 2008 में बॉलीवुड में ‘मुंबई मेरी जान’ फिल्म से डेब्यू किया, जो 2006 के मुंबई ट्रेन बम ब्लास्ट के बाद की घटनाओं पर आधारित थी. इस मूवी को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था.

कविन ने खुद को हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने तेलुगु में डेब्यू किया ‘मनी मनी, मोर मनी’ (2011) से और गुजराती हिट फिल्म ‘बे यार’ (2014) में भी अभिनय किया, जो आधुनिक गुजराती सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित हुई.

इसके बाद कविन ने OTT पर भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा और कई वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आए. उनका सबसे चर्चित रोल हिट शो स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी में था, जिसमें वह बिलियनेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला के रोल में नजर आए थे.

कविन दवे की कहानी धैर्य और मेहनत की मिसाल है. वह भले ही सुर्खियों में न छाए, लेकिन उनका काम खुद बोलता है. ‘फिल्मी चक्कर’ में बाल कलाकार से लेकर भारतीय सिनेमा और OTT में एक सम्मानित नाम बनने तक, कविन लगातार अपने करियर में विकास कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 31, 2025, 09:13 IST
homeentertainment
सतीश शाह के बेटे का निभाया रोल, शाहरुख खान के साथ किया काम



