Vitamin A Dose: 30 नवंबर तक चलेगा विटामिन-ए कार्यक्रम, इतने बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक, इस जगह पहुंचे
मोहित शर्मा/करौली. जिले के कम उम्र के बच्चों में विटामिन ए की पूर्ति के और उनकी रोगप्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हो गया है. यह कार्यक्रम 30 नवंबर 2023 तक चलेगा, और इसके तहत 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी. यह जानकारी देने में भी महत्वपूर्ण है कि विटामिन ए की खुराक 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है.
विटामिन ए की खुराक पिलाने के फायदे :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि विटामिन-ए ऑखों की बीमारीयों रतौधीं, अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों के शरीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी वृद्धि करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अलावा, विटामिन-ए 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी लाने में मदद करता है. सोमवार, 30 नवंबर को शुरू हुए इस कार्यक्रम के दौरान, 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी केंद्र के बच्चों को विटामिन-ई की 2 मि.लीटर खुराक पिलाई जाती है, और 9 माह के बच्चों को, जिन्हें मिजल्स के साथ विटामिन-ई नहीं दी गई है, उनको 1 मि.लीटर खुराक पिलाई जाती है.
जानकारी के अनुसार, जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, वहां आआएनएम 1 से 5 साल के बच्चों को इस खुराक की प्रदाना करेगा. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद मीना ने बताया कि जिले में लगभग 1,76,147 बच्चों को विटामिन-ई की खुराक पिलाई जाएगी. विटामिन-ई के इस चरण में, राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों और निजी अस्पतालों के माध्यम से भी विटामिन-ई का प्रबंध किया जा रहा है, और जिले के सभी ब्लॉक चीफ मेडिकल ऑफिसर और सभी मेडिकल ऑफिसर प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
.
Tags: Karauli news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Vitamin a
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 17:05 IST