Rajasthan
'कचरे की जगह खिला स्वर्ग! जहां कभी बदबू थी, अब खुशबू…

Ground Report: उदयपुर का मार्बल स्लेरी पार्क कभी डंपिंग यार्ड हुआ करता था, लेकिन अब यह हरियाली का प्रतीक बन चुका है. यहां पेड़ों, पौधों और सुंदर लैंडस्केपिंग ने पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है. यह प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण और शहरी सौंदर्य का बेहतरीन उदाहरण बन गया है.