ये 5 संकेत दिख जाए तो हो सकते हैं गले के कैंसर को दावत, किसी और बीमारी को समझने की भूल न करें, डॉक्टर के पास दौड़ें

हाइलाइट्स
जब गले का कैंसर होता है तब गले में अलग तरह से कफ होता है.
ऐसा लगता है कि कफ बहुत ज्यादा और पूरा मुंह भरा गया है.
Throat Cancer Symptoms: डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 2020 में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत के लिए कैंसर ही जिम्मेदार था. यानी हर 6 में से एक मौत कैंसर की वजह से हो रही है. यह संख्या दिन-प्रति दिन बढ़ती जा रही है. भारत भी इस मामले में पीछे नही है. एनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 14 लाख कैंसर के मामले हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत में 10 में से एक व्यक्ति अपने जीवन काल में कभी-न कभी कैंसर के शिकार होते है. 2025 से यह आंकड़ा 12.8 प्रतिशत पहुंचने की आशंका है. इस लिहाज से हर इंसान को कैंसर के प्रति हमेशा चौकन्ना रहने की जरूरत है.
चौकन्ना रहने की जरूरत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कैंसर की पहचान अगर शुरुआती दौर में हो जाए तो इसके ठीक होने की पूरी तरह संभावना है. भारत में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं, उसके बाद लंग्स और अन्य कैंसर की. कुछ कैंसर ऐसे हैं जिनकी शुरुआती दौर में आसानी से पहचान की जा सकती है और इससे पूरी तरह बचा जा सकता है. गले का कैंसर या गर्दन का कैंसर भी ऐस ही है. इसलिए यह पता होनी चाहिए कि इसके संकेत क्या-क्या हैं.
गले के कैंसर के प्रकार
हालांकि गले में कैंसर कई तरह के होते हैं. मायो क्लिनिक के मुताबिक मुख्य रूप से 6 तरह के गले के कैंसर हो सकते हैं. गले के कैंसर में नाक के अंदर या पीछे, मुंह के ठीक पीछे, गले के नीचे, फूड पाइप में , वोकल कॉर्ड में, स्वरयंत्र में या स्वरयंत्र के नीचे. यानी मुंह और नाक के अंदर जितने भी कैंसर होते हैं उन्हें गले के कैंसर या गर्दन के कैंसर कह सकते हैं.
गले के कैंसर के लक्षण
- 1.अलग तरह की खांसी-सर्दी या कफ- जब गले का कैंसर होता है तब गले में अलग तरह से कफ होता है. ऐसा लगता है कि कफ बहुत ज्यादा और पूरा मुंह भरा गया है. अगर दवाइयों को खाने के बाद यह फिर से आ जाए और ज्यादा दिनों तक रहे तो और ज्यादा परेशान करें तो नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
- 2.कान में दर्द- जब कान का दर्द लगातार बहुत दिनों तक परेशान करें, इसे सिर्फ कान का दर्द भर नहीं समझना चाहिए. यह गले का कैंसर भी हो सकता है. इसलिए कान में अगर कई दिनों तक दर्द न जाए तो यह गले के कैंसर का संकेत हो सकता है. इसके वास्तविक कारण जानने के लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
- 3. खाना निगलने में परेशानी-जब भोजन करते समय भोजन को निगलने में परेशानी हो, ऐसा लगे खाना गले में लटका हुआ महसूस हो रहा है तो यह भी गले के कैंसर के संकेत हो सकते हैं. इसलिए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
- 4.आवाज में परिवर्तन-जब बोलने में भारीपन आ जाए या आवाज में भारीपन या बदलाव महसूस हो और हल्का दर्द भी हो तो यह गले के कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. लेकिन यह संकेत आपको सचेत करते हैं, यदि इस इसम आप डॉक्टर के पास चले जाएंगे तो निश्चित रूप से यह ठीक हो सकता है. इसलिए आवाज में किसी तरह की परिवर्तन होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- 5.वजन में कमी-हालांकि वजन में कमी कई कारणों से हो सकती है लेकिन उपरोक्त संकेतों के साथ यदि वजन में अचानक कमी हो तो और इसकी कोई वजह नजर न आए तो यह भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं. इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
.
Tags: Cancer, Health, Health tips, Lifestyle, Trending news in hindi
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 16:43 IST