विवेक अग्निहोत्री का बड़ा बयान, जल्द खोलेंगे काले सच की पोल, ‘आपको तबाह कर देगी Delhi Files’

Last Updated:March 11, 2025, 21:24 IST
द दिल्ली फाइल्स विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्राइलॉजी को पूरा करेगी, जिसमें द ताशकेंट फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स भी शामिल हैं. द दिल्ली फाइल्स का पहला भाग, जिसका टाइटल बंगाल चैप्टर है, स्वतंत्रता दिवस 2025 पर र…और पढ़ें
नई दिल्लीः फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया. मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी स्टारर इस फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाया गया है. हालांकि, जैसा कि अग्निहोत्री ने अपनी कंट्रोवर्सियल फिल्म की तीसरी सालगिरह मनाई, उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट – द दिल्ली फाइल्स पर एक अपडेट भी साझा किया.
विवेक अग्निहोत्री ने जिक्र किया कि वो द दिल्ली फाइल्स के साथ सबसे काले सच को उजागर करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया और कहा कि फिल्म आपको नष्ट कर देगी. अग्निहोत्री ने कहा, ‘प्रिय दोस्तों, उन्होंने मुझे चुप कराने की कोशिश की. उन्होंने इतिहास को मिटाने की कोशिश की. लेकिन द कश्मीर फाइल्स एक आंदोलन बन गई – जिसने देश को हिलाकर रख दिया.’
विवेक ने आगे लिखा, ‘यह एक क्रांति थी, बेजुबानों की आवाज थी और न्याय के लिए एक अथक लड़ाई थी. अगर द कश्मीर फाइल्स ने आपको परेशान किया है, तो द दिल्ली फाइल्स आपको तबाह कर देगी, क्योंकि मेरे जीवन का मिशन हमारे इतिहास की सबसे काली, सबसे दबी हुई, अनकही सच्चाइयों को बताना है, चाहे वे कितनी भी असहज क्यों न हों.’
द दिल्ली फाइल्स विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्राइलॉजी को पूरा करेगी, जिसमें द ताशकेंट फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स भी शामिल हैं. द दिल्ली फाइल्स का पहला भाग, जिसका टाइटल बंगाल चैप्टर है, स्वतंत्रता दिवस 2025 पर रिलीज किया जाएगा. इस बीच, पल्लवी जोशी ने भी फिल्म की तीसरी वर्षगांठ पर द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात की और कहा, ‘एक अभिनेता और निर्माता के रूप में, द कश्मीर फाइल्स मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म से कहीं अधिक थी. यह दशकों से खामोश एक कहानी को उजागर करने, भूले हुए लोगों को आवाज देने और उनके दर्द का सम्मान करने की जिम्मेदारी थी. इस फिल्म के जबरदस्त प्यार और प्रभाव ने मेरे विश्वास की पुष्टि की कि सिनेमा अनकही सच्चाइयों के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है. द डेल्ही फाइल्स के साथ हम इस यात्रा को जारी रखते हैं – क्योंकि कुछ सच्चाइयां बताई जानी चाहिए. दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 11, 2025, 21:24 IST
homeentertainment
विवेक अग्निहोत्री का बड़ा बयान, जल्द खोलेंगे काले सच की पोल, ‘आपको तबाह…’