‘धर्म के खिलाफ नहीं, ये जंग…’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विवेक ओबेरॉय का आया बयान, आतंकियों को दी चेतावनी

Last Updated:May 07, 2025, 20:10 IST
India War Against Terrorism: ऑपरेशन सिंदूर के बाद विवेक ओबेरॉय, रवीना टंडन, हेमा मालिनी और शेखर कपूर जैसे फिल्मी सितारों ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने भारतीय सेना की जाबांजी पर गर्व करते हुए आतंकवाद और धर्म…और पढ़ें
भारतीय सेना के साथ खड़ा है देश (फोटो साभार: Instagram@vivekoberoi@bnw.developments)
हाइलाइट्स
विवेक ओबेरॉय ने आतंकियों को चेतावनी दी.ऑपरेशन सिंदूर भारत के आंसुओं का बदला है.फिल्मी सितारों ने भारतीय सेना की तारीफ की.
नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकी हमले की भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई है. भारत के एक्शन पर देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसे आतंक के खिलाफ करारा जवाब बताया गया. एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इसे ‘भारत के आंसुओं का बदला’ बताते हुए आतंकियों को चेतावनी दी.
विवेक ओबेरॉय ने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘भारत की भावना और उसकी ताकत हमेशा बढ़ती रहेगी और इसके सामने आतंक कायम नहीं रह सकता. देश की ताकत बताती है कि ऐसा अंधेरा फिर कभी हमारे देश की पवित्र धरती पर दाग नहीं लगा पाएगा. हम सबको दुनिया से आतंक का सफाया करने और उसकी बुराई के खिलाफ एकजुट होना होगा. आइए, हम बांटने वाली चीजों से बचें और एक साथ रहें. यह किसी धर्म या देश के खिलाफ नहीं है, यह युद्ध आतंक के खिलाफ है.’
आतंकवाद पर भारत के रवैये की हो रही तारीफविवेक ओबेरॉय ने आगे लिखा, ‘ऑपरेशन‘ सिंदूर भारत के आंसुओं का बदला है और कड़ी चेतावनी है कि उनके बुरे इरादों को अब माफ नहीं किया जा सकता है. रवीना टंडन ने आतंकी हमले पर भारत के रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का रुख हमेशा शांति कायम करने की ओर रहा है, फिर भी आतंकी हमलों का शिकार बनना पड़ा.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बिना बयानबाजी के अंजाम दियागीतकार मनोज मुंतशिकर ने पाकिस्तान को औकात में रहने के लिए कहा, तो हेमा मालिनी ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, ‘युद्ध को लेकर बिना किसी बयानबाजी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. यह उन क्षेत्रों और संगठनों पर एक सटीक प्रहार है, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को मारने वाले आतंकियों का सपोर्ट किया था.’
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
homeentertainment
‘धर्म के खिलाफ नहीं, ये जंग…’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विवेक का आया बयान