विवियन-चाहत का फिर हुआ आमना-सामना, 1-2 नहीं 10 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, जानें किसका कटेगा पत्ता?
नई दिल्ली. बिग बॉस 18 के पहले वीकेंड का वार में गधराज घर से बाहर हो गया. उसके बाद दशहरा की वजह से किसी घरवाले को घर से बेघर नहीं होना पड़ा. अब बिग बॉस में एक और हफ्ता बीतने के बाद घरवालों के सिर पर एविक्शन की तलवार लटक रही है. इस बार एक या दो नहीं बल्कि 10 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 18 में सबसे पहले किसका सफर खत्म होगा, तो चलिए बताते हैं कि पिछले एपिसोड में क्या-क्या ड्रामा हुआ.
बिग बॉस की शुरुआत से दो ऐसे घरवाले हैं जिनकी लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. वो दोनों विवियन डिसेना और चाहत पांडे हैं. पहले दिन से ही ये दोनों किसी न किसी बात पर लड़े जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अविनाश मिश्रा भी किसी न किसी से लड़ते-झगड़ते रहते हैं. बीते एपिसोड में अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर के बीच जमकर बहसबाजी हुई. ये झगड़ा खत्म ही हुआ था कि एलिस कौशिक और श्रुतिका आपस में भीड़ गए.
कप्तान ने सुनाया फैसला14 अक्टूबर के एपिसोड में अरफीन को घर का पहला कैप्टन चुना गया जिसके बाद कल उन्होंने बाकी सभी घरवालों के बीच ड्यूटी का बंटवारा किया. साथ ही उन्होंने नॉमिनेशन का भी खुलासा किया. वो कहते हैं कि ये सभी फैसले उनके निजी हैं. न वो किसी की बातों में आते हैं और ना ही किसी की कोई बात सुनना चाहते हैं.
चाहत पांडे और ईशा सिंह के बीच हुआ घमासानचाहत घर में हर बात ;पर हंसती रहती हैं, ऐसे में कई बार घरवालों को लगता है कि शायद चाहत उनपर हंस रही हैं. ईशा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने चाहत से उनसे दूर रहन एके लिए कहा जिसपर वो खट्टी हैं कि वो क्यों दूर हटें ये घर उनका भी है. यहीं से बात बिगड़ जाती है वुर वो दोनों लड़ने लग जाती हैं.
अरफीन उनमें सुलह करा देते हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही ईशा इस मुद्दे को विवियन के साथ डिस्कस करते हुए रोने लग जाती हैं. वो कहती हैं कि चाहत गंवार की तरह हंसती हैं. इसपर विवियन उन्हें समझाते हैं कि जितना ह्जो सके चाहत को इग्नोर करें और यही सबसे अच्छा तरीका है.
कंबल पर हुई लड़ाईविवियन घर के कप्तान अरफीन से कहते हैं कि लिविंग रूम में कोई सामान नहीं फैला होना चाहिए. इसपर चाहत बीच में बोलने की कोशिश करती हैं और कहती हैं कि वो अपना सारा सामना हटाकर स्टोरेज रूम में रख देंगी, लेकिन उनका कंबल वहीं लिविंग रूम म एं ही रहेगा, वो अपनी बात पर अड़ जाती हैं और यहीं से बहस छिड़ जाती है.
गुणरत्न ‘बिग बॉस 18’ से बाहरबिग बॉस गुणरत्न सदावर्ते को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उन्हें बताते हैं कि कोर्ट में उनका केस चल रहा है. उसके लिए उन्हें कुछ समय के लिए घर से बाहर ले जाया जाएगा.
10 लोगों के नॉमिनेट होने के बाद अविनाश मिश्रा के नाम को लेकर चर्चा बढ़ गई है कि शायद इस बार घर से बाहर हो जाएं. दरअसल, शुरुआत से ही वो किसी न किसी से लड़ते दिख रहे हैं.
Tags: Bigg boss, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 08:35 IST