Vivo launches colour changing V29e smartphone in India | Vivo ने लॉन्च किया रंग बदलने वाला स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का कैमरा और बहुत से फीचर्स

जयपुरPublished: Aug 28, 2023 06:11:44 pm
Vivo V29e Launched in India With 50MP camera : अगर आप बेहतरीन फीचर्स और सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सेल्फी कैमरे के लिए पहचान बना चुकी वीवो ने भारत में आधिकारिक तौर पर वी-सीरीज फोन की तरह, नया वीवो वी29ई स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
Vivo V29e
Vivo V29e Launched in India With 50MP camera : अगर आप बेहतरीन फीचर्स और सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सेल्फी कैमरे के लिए पहचान बना चुकी वीवो ने भारत में आधिकारिक तौर पर वी-सीरीज फोन की तरह, नया वीवो वी29ई स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फो को फोटोग्राफी और बजट-केंद्रित ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है। हालांकि, अपने प्रीमियम एक्स-सीरीज फोन के विपरीत, नवीनतम वीवो की ओर से पेश किया गया है फोन अधिक किफायती है। V29e की मुख्य विशेषताओं में ऑटो-फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैपड्रैगन 695 स्शष्ट शामिल हैं। फोन 5जी इनेबल्ड भी है।