Tech

Vivo V50 5G price cut 6000 rupees on amazon know new price of vivo sasta mobile offers online, 6000 रुपये गिर गई Vivo के इस फोन की कीमत, बढ़ियां फोन सस्ता देख लपक पड़े लोग

Last Updated:November 02, 2025, 15:21 IST

Vivo V50 5G अब अमेज़न पर 29,000 रुपये से भी कम में उपलब्ध है. बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन पर बड़ी बचत की जा सकती है. 50MP डुअल कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ यह डील सीमित समय के लिए है और आपके लिए परफेक्ट हो सकती है.6000 रुपये गिर गई Vivo के इस फोन की कीमत, बढ़ियां फोन सस्ता देख लपक पड़े लोगVivo V50 के दाम में गिरावट.

अगर आप एक मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें शानदार कैमरा और परफॉर्मेंस हो, तो Amazon पर Vivo V50 5G का नया ऑफर आपके लिए खास हो सकता है. इस फोन की कीमत में बैंक ऑफर्स के बाद Rs 6,000 से ज्यादा की बचत की जा सकती है. वीवो V50 5G फरवरी 2025 में 34,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. ये फोन प्रीमियम डिज़ाइन, AMOLED डिस्प्ले, IP68 और IP69 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है. इसके कैमरे को Zeiss ने ट्यून किया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है.

अमेज़न पर Vivo V50 5G की कीमत अब 29,500 रुपये है. इसके अलावा, Amazon Pay ICICI Bank कार्ड का इस्तेमाल करने पर 800 रुपये अडिशनल की बचत हो सकती है, जिससे इसकी कीमत 29,000 रुपये से भी कम हो जाती है. इसपर ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध हैं, जो 1,430 प्रति महीने से शुरू होती है.

अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो उसे एक्सचेंज करके आप और भी बचत कर सकते हैं. अमेज़न पुरानी डिवाइस पर अधिकतम 27,700 रुपये तक का मूल्य दे रहा है. हालांकि, यह मूल्य डिवाइस के मॉडल, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करेगा.

Vivo V50 5G स्पेसिफिकेशंसवीवो V50 5G में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद एक्सपीरिएंस देती है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 nits है. फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस है और इसमें 12GB LPDDR4X RAM और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज का ऑप्शन है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा और 50MP वाइड कैमरा OIS के साथ मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी है और यह 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन Android 15 पर आधारित FunTouch OS 15 के साथ आता है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

November 02, 2025, 15:21 IST

hometech

6000 रुपये गिर गई Vivo के इस फोन की कीमत, बढ़ियां फोन सस्ता देख लपक पड़े लोग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj