Vivo X300 and Vivo X300 Pro coming soon to launch huge battery capacity camera and display- बेहतरीन Zeiss 2.35x लेंस के साथ आ रहे हैं Vivo के दो धांसू फोन, बैटरी का भी जवाब नहीं, लुक भी कमाल

Last Updated:October 06, 2025, 08:46 IST
Vivo 13 अक्टूबर को चीन में अपनी नई X300 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. Vivo X300 और X300 Pro में Dimensity 9500 चिपसेट, Zeiss टेलीफोटो कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जानिए पूरी डिटेल्स और फीचर्स.
Vivo X300 और Vivo X300 Pro एकसाथ एंट्री करेंगे.
Vivo जल्द ही अपनी Vivo X300 सीरीज़ को चीन में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Vivo X300 और Vivo X300 Pro दोनों मॉडल्स को 13 अक्टूबर को पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही Vivo लगातार इन फोन की खासियतें टीज़ कर रहा है, हालांकि अभी तक कंपनी ने बैटरी से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल तौर पर शेयर नहीं की है. अब एक टिप्स्टर ने इन स्मार्टफोन्स की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग स्पीड से जुड़ी अहम जानकारी लीक की है.
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X300 में 6,040mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं, Vivo X300 Pro में और बड़ी 6,510mAh बैटरी होगी, जिसमें भी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. दोनों फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे.
इसी बीच, एक और Vivo स्मार्टफोन EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर यूरोप में देखा गया है. इसका मॉडल नंबर V2537 बताया जा रहा है, और माना जा रहा है कि यह Vivo X300 FE मॉडल हो सकता है. फिलहाल इस वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
मिलता है बेहतरीन कैमराकंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि Vivo X300 और X300 Pro दोनों फोन में नया MediaTek Dimensity 9500 फ्लैगशिप चिपसेट दिया जाएगा. इन फोन में Zeiss 2.35x टेलीफोटो जूम लेंस भी मिलेगा, जो बेहतर ज़ूम परफॉर्मेंस देगा. Vivo ने इन फोन की कैमरा इमेजेस भी शेयर की हैं, जिनमें एक टेली-कन्वर्टर नजर आ रहा है जो कैमरा के फोकल लेंथ को एडजस्ट करता है.
डिस्प्ले की बात करें तो, Vivo X300 में 6.31-इंच 8T LTPO BOE डिस्प्ले होगा, जिसमें सिर्फ 1 निट की ब्राइटनेस मिलेगी. जबकि Vivo X300 Pro में 6.78-इंच फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा. दोनों ही फोन सिर्फ 7mm मोटे होंगे. चीन में इन फोन्स का लॉन्च 13 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे (IST) होगा. अब देखना ये है कि वीवो के ये फोन भारत में कब एंट्री करेंगे.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 06, 2025, 07:51 IST
hometech
बेहतरीन Zeiss 2.35x लेंस के साथ आ रहे हैं Vivo के दो धांसू फोन, बैटरी भी कमाल



