Vivo X300 and Vivo X300 Pro launching today expected price and specifications revealed, Vivo X300 और X300 प्रो की एंट्री होगी आज, मिलेगी 12GB रैम, 200MP कैमरा और कई कमाल के फीचर्स

वीवो आज (13 अक्टूबर) चीन में अपनी नई Vivo X300 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है, जो X200 सीरीज़ का अगला वर्ज़न है. इस फ्लैगशिप लाइनअप में दो मॉडल होंगे जिसमें Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल है. लॉन्च से पहले ही Vivo ने फोन के चिपसेट, कैमरा स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन और डिज़ाइन के बारे में कई जानकारी शेयर की है.
लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X300 का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल लगभग CNY 4,699 (लगभग ₹58,000) में उपलब्ध होगा. भारत में इसकी कीमत लगभग ₹69,999 रहने की संभावना है. वहीं, Vivo X300 Pro की कीमत ₹99,999 होने की बात सामने आई है.
Vivo X300 चार कलर ऑप्शन, Free Blue, Comfortable Purple, Pure Black, और Lucky Colour में आएगा. इसके Pro मॉडल के कलर ऑप्शन Wilderness Brown, Simple White, Free Blue, और Pure Black होंगे.
Vivo X300 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशनवीवो X300 में 6.31‑इंच का 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन की मोटाई 7.95mm और वजन 190g है.
कैमरा सेटअप Zeiss‑tuned होगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन लेंस Samsung HPB सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT602 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, और 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा‑वाइड कैमरा. फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.
फोन MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होगा, और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल सकता है. Vivo X300 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 के साथ आएगा. पावर के लिए इसमें 6,040mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Vivo X300 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वीवो X300 Pro में 6.78‑इंच का माइक्रो‑कर्व्ड 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले होगा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ. फोन की मोटाई 7.99mm और वजन 226g है.
कैमरा यूनिट में Zeiss‑tuned ऑप्टिक्स हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी LYT‑828 सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रा‑वाइड लेंस, और 200MP Samsung HPB पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है.
Vivo X300 Pro भी Dimensity 9500 SoC के साथ आएगा, लेकिन इसमें नए V1 इमेजिंग चिप और V3+ भी होंगे, जो कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी को बेहतर बनाएंगे. ये भी Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा. पावर के लिए इसमें 6,510mAh की बैटरी हो सकती है और यह 90W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.