Vivo X300 and Vivo X300 pro set to launch in india today expected specifications and price

Vivo X300 सीरीज़ आज, यानी 2 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है. Vivo X300 और X300 Pro का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे IST पर शुरू होगा. ये इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. यूज़र्स इसे लाइव स्ट्रीम के जरिए भी देख सकते हैं.
यह Vivo X200 सीरीज़ का सक्सेसर है और इसमें Vivo X300 और X300 Pro मॉडल शामिल हैं. लॉन्च से पहले कंपनी ने इन हैंडसेट्स के कई फीचर्स का टीज़र शेयर किया है, जिसमें उनके चिपसेट और कैमरा सिस्टम की डिटेल सामने आ गई है. खास बात ये है कि दोनों ही स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होंगे और Zeiss-tuned कैमरा सेटअप के साथ आएंगे.
कीमत और वेरिएंट्स (संभावित)रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X300 की भारत में कीमत ₹75,999 से शुरू हो सकती है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए होगी. इसके अलावा 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट क्रमशः ₹81,999 और ₹85,999 में मिल सकते हैं.
Vivo X300 Pro की कीमत ₹1,09,999 हो सकती है और यह संभवतः केवल 16GB + 512GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा. कंपनी ने Telephoto Extender Kit भी भारत में लॉन्च के लिए कंफर्म किया है, जिसकी कीमत ₹20,999 हो सकती है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसदोनों मॉडल 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Pro Imaging VS1 और V3+ इमेजिंग चिप के साथ आएंगे और Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर चलेंगे.
Vivo X300 Pro में Zeiss-tuned ट्रिपल रियर कैमरा होगा: 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड और 200MP HPB APO टेलीफोटो कैमरा. फ्रंट में 50MP Samsung JN1 सेल्फी कैमरा होगा.
Vivo X300 में 200MP HPB प्राइमरी कैमरा (OIS), 50MP Sony LYT-602 टेलीफोटो कैमरा (OIS), 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड और 50MP फ्रंट कैमरा होगा.
बैटरी के मामले में चीन मॉडल्स के अनुसार X300 में 6,040mAh और Pro में 6,510mAh बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.



