पुलिस के इस जवान ने सोशल मीडिया से निखारा अपना हुनर, अब बना देते हैं पेंसिल से किसी का भी हूबहू स्केच

शक्ति सिंह/कोटा. आज हम एक ऐसे व्यक्तित्व से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जो कि एक पुलिस जवान होने के साथ-साथ बेहद संवेदनशील चित्रकार भी हैं. अपने अनूठे पेंसिल स्केच के माध्यम से इन्होंने राजस्थान के जन जीवन का, यहां की लोक संस्कृति का बेहद सजीव चित्रण किया है. जी हां, राजस्थान पुलिस में कार्यरत कोटा की आर.ए.सी की द्वितीय बटालियन में पोस्टेड ओम प्रकाश प्रजापत 2018 में पुलिस की नौकरी ज्वाइन की. लेकिन अचम्भे की बात तो यह है कि इतनी चुनौती भरी नौकरी के बीच भी वह अपनी चित्रकारी के लिये समय निकाल पाते हैं. उनके जेहन में जो भी आता है, उसे तुरंत पेंसिल स्केच का रूप दे देते हैं.
ओम प्रकाश प्रजापत ने बताया कि उन्होंने राजस्थान पुलिस में जॉइनिंग 2018 में की. मात्र 3 साल के अंदर स्केच बनाने के प्रशिक्षण के लिए कोचिंग पर गया, तो वहां फीस भी बहुत ज्यादा थी और पुलिस की नौकरी के साथ में समय भी नहीं मिल पा रहा था. फिर सोशल मीडिया माध्यम बना2, जिसके जरिये छोटी-छोटी बारिकी सीखी. बस वहीं से ही शुरुआत हुई. आज किसी भी इंसान की हूबहू स्केच बना देता हूं.
ओम प्रकाश ने कई पुलिस के अधिकारी, राजनेता, बॉलीवुड सेलिब्रिटी और कई क्रिकेटर्स का पेंसिल से स्केच भी बनाया हुआ है. पुलिस के ग्राउंड में कई कलाकारी की हुई है. जिसमें भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की पेंटिंग की है. अंदर बटालियन में भी राजस्थानी संस्कृति की झलक की एक पेंटिंग बनाई हुई है. इस तरीके की काफी सारी पेंटिंग है, जो समय मिलते ही बनाते रहते हैं.
क्रिमिनल का फोटो स्केच बनाना सीख रहे
ओम प्रकाश बताते हैं कि मेरे द्वारा स्केच बनाने को लेकर कई अधिकारियों ने प्रेरित भी किया, जिससे मेरा और अच्छा काम करने में मन लग रहा. ओम प्रकाश बताते हैं कि मैं अब क्रिमिनल का फोटो स्केच बनाना सीख रहा हूं. किसी अपराधी की पेंटिंग बनानी हो जिसकी फोटो ना हो और सिर्फ उसका हुलिया बता सकें, इस तरह का स्केच बनाना सिख रहा हूं और राजस्थान पुलिस के लिए काम करना चाहता हूं.
.
Tags: Kota news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 19:40 IST