Vocal For Local: वोकल फॉर लोकल से महिलाएं लिख रही सफलता की नई कहानी, राजसखी राष्ट्रीय मेले में दिखी इसकी झलक

जयपुर. देशभर की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ के जरिए तेजी से आगे बढ़ रहीं और आत्मनिर्भर बन रही हैं. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे राजसखी राष्ट्रीय मेले में इसकी अनोखी झलक देखी जा सकती है यहां 400 स्टॉल पर महिलाएं अपने हाथों से तैयार बेहतरीन प्रोडक्ट्स लेकर पहुंची हैं. इनमें से कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है और GI टैग श्रेणी में शामिल भी हैं.
राजसखी राष्ट्रीय मेले में मौजूद देशभर के प्रोडक्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ के अनूठे मुहिम के तहत कहा गया था कि हर ब्रांड पहले लोकल ही थे, उसके बाद ही ये ग्लोबल ब्रांड बने हैं. महिलाओं ने इस थीम को आगे बढ़ाया और अपने घरों में ही हजारों प्रकार के प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं. बाजारों में अब इनकी खूब डिमांड रहती है. राजसखी राष्ट्रीय मेले में विशेष रूप से महिलाएं भारत के अलग-अलग राज्यों से कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग से प्रोडक्ट्स तैयार करके यहां पहुंची है.
प्रधानमंत्री की मुहिम से महिलाएं कमा रही लाखों रूपए प्रधानमंत्री नरेन्द्र की ‘वोकल फॉर लोकल’ और लखपति दीदी जैसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए महिलाएं अपने घरों में ढ़ेरों प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं और भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले मेलों में उनकी प्रदर्शनी लगाती हैं. ऐसे ही जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में महिलाओं के द्वारा तैयारसाबुन, क्लोज अप, सनसिल्क, पेंटिन, चाकलेट, नमक, बिस्कुट, नमकीन और जैसे डेरों प्रोडक्ट्स हैं, साथ ही हाथों से तैयार होने वाले बारिकी कारीगिरी के कपड़े, चटाई, बैग, सजावटी सामानों से महिलाएं लाखों रूपए कमा रही हैं.
बढ़ेगी लखपति दीदी की संख्या राजस्थान में इसी मुहिम के साथ प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ लेकर सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं अपने घरों में प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं, जिन्हें खूब पंसद किया जाता हैं और बाजारों में उनकी खूब डिमांड भी रहती हैं. राजसखी मेले के प्रोडक्ट्स डायरेक्टर अजय कुमार आर्य बताते हैं कि इस प्रकार के मेलों का आयोजन कर अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी के श्रेणी में लाया जा सकता हैं, इसलिए अभी राजीविका मेले में सबसे ज्यादा स्टॉल और प्रोडक्ट्स महिलाओं के ही जहां लोग सबसे ज्यादा सामान खरीद रहें हैं.
साल में एक बार बेहतरीन प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मेले के प्रोडक्ट्स डायरेक्टर अजय कुमार आर्य बताते हैं कि वैसे तो हर जगह छोटे-छोटे मेलों का आयोजन होता हैं लेकिन राजीविका द्वारा आयोजित मेलों में भारत के अलग-अलग राज्यों के प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं, जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पंसद करते हैं. इस मेले में कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के हर राज्य के बेहतरीन कपड़े, बर्तन, हेंडीक्राफ्ट, फूड प्रोडक्ट्स, ज्वैलरी, मीनाकारी, पेंटिंग और हाथों से तैयार हर प्रोडक्ट्स हैं.
मेले में पब्लिक की फ्री एंट्री आपको बता दें राजसखी राष्ट्रीय मेले में हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, राजसखी राष्ट्रीय मेला 30 दिसंबर तक चलेगा जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक रहता हैं, मेले में वाहन पार्किंग से लेकर तमाम प्रकार की सुविधाएं हैं. मेले में पब्लिक की एंट्री बिल्कुल फ्री है.
Tags: Jaipur news, Local18, Vocal for Local, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:23 IST