Entertainment
Om Puri Birth Anniversary he decide all when will death and when will | Om Puri Birth Anniversary: बर्थडे से लेकर मौत की भविष्यवाणी तक, ओमपुरी ने किया तय! अनोखे हैं अनसुने किस्से

मुंबईPublished: Oct 18, 2023 11:25:03 am
Om Puri Birth Anniversary: ओम पुरी को कौन नहीं जानता पर शायद ही आप उनके ये किस्से जानते होंगे कि कैसे उन्होंने खुद अपनी जन्म की तारीख तय की थी।
ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर को हुआ था
Om Puri Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार ओम पुरी का आज जन्मदिन है उनका जन्म 18 अक्टूबर 1980 में हुआ था और उन्हे 6 जनवरी 2017 को दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्हें गए हुए 6 साल हो चुके हैं पर आज भी हर कोई उनकी एक्टिंग और उनकी फिल्मों का दीवाना है पर आज हम आपको उनकी फिल्में या उनकी एक्टिंग नहीं उनके कुछ अनुसने किस्से बताएंगे, क्योंकि ओम पुरी ऐसे शख्स थे जिन्होंने अपनी जन्म तारीख से लेकर अपनी मौत की भविष्याणी तक सब खुद तय की थी तो आईये जानते हैं ये सब कैसे संभव हुआ…