Jaipur – नशा कर फिर निकलते चेन और मोबाइल स्नैचर करने, एक गिरफ्तार

सोने की चेन और चोरी की दो बाइक बरामद

जयपुर. क्राइम ब्रांच ने कुख्यात चेन व मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि मूलत: दौसा हाल नाहरगढ़ स्थित नरसिंह कॉलोनी निवासी संजय उर्फ दिलखुश उर्फ डेमो उर्फ काल्या को गिरफ्तार किया। आरोपी से लूटी गई एक सोने की चेन और चोरी की दो बाइक बरामद की है। आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पकड़ा गया। आरोपी ने दो दर्जन चेन व मोबाइल स्नैचिंग की वारदात कबूली है। आरोपी करीब छह माह पहले ही जेल से छूटकर आया है और चेन व मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा। आरोपी को नशा करने की लत भी है। वारदात से पहले वह अपने साथियों के साथ नशा भी करता है। आरोपी अपने साथी विशाल, विजय और संजू के साथ बाइक चोरी भी करता है। गैंग स्नैचिंग के मोबाइल को मेवात क्षेत्र में बेच दिया करते थे। आरोपियों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।