voting | मतदान दिवस आज: 5.26 करोड़ मतदाता करेंगे 182 महिलाओं सहित 1863 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
जयपुरPublished: Nov 25, 2023 03:16:16 am
199 विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान, एक सीट पर चुनाव स्थगित, 25 प्रतिशंत क्षेत्रों को माना संवेदनशील
– मतदान दलों और राजनीतिक दलों ने बूथों पर मोर्चा संभाला
– मतदान केन्द्र सजे, युवा व महिला वोटरों के लिए सेल्फी पॉइन्ट भी
जयपुर। प्रदेश में शनिवार को 199 विधानसभा क्षेत्रों में 5.26 करोड़ से अधिक मतदाता 182 महिलाओं सहित 1863 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को घर-घर जाकर मतदाताओं की नाराजगी दूर करने के लिए ताकत झोंक दी, वहीं मतदान दलों ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर उन्हें सजाना शुरू कर दिया। शनिवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल कर ईवीएम व वीवीपैट को चैक किया जाएगा, इसके बाद मॉक पोल वाले मतों को ईवीएम से डिलीट करने के बाद सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा और इस समय तक मतदान केन्द्र पर लगी लाइनों में पहुंच चुके मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।