साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक योल के खिलाफ महाभियोग के लिए वोटिंग, मॉर्शल लॉ लगाकर बुरे फंसे
South Korea News: राजनीतिक उथल पुथल के दौर से गुजर रहे साउथ कोरिया में संसद ने शनिवार को राष्ट्रपति यूं सूक योल के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए मतदान किया है. भले ही चंद घंटों के लिए ही सही लेकिन मॉर्शल लॉ लगाने के यून के फैसले से देश में मची उठा पटक और बढ़ गई. उनके इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद उनकी अपनी सत्तारूढ़ पार्टी ने उनका विरोध किया था.
प्रधानमंत्री हान डक-सू संभाल रहे कामकाजमहाभियोग प्रस्ताव को पारित होने के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता थी. 300 सांसदों में से 204 ने विद्रोह के आरोप में महाभियोग के पक्ष में मतदान किया, जबकि 85 ने इसके खिलाफ मतदान किया. तीन सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया और आठ मतों को रद्द कर दिया गया. यून की राष्ट्रपति शक्तियों और ड्यूटी को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल प्रधानमंत्री हान डक-सू ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला है. संवैधानिक न्यायालय अब इस बात पर विचार-विमर्श करेगा कि यून को हटाने को बरकरार रखा जाए या नहीं. माना जा रहा है कि इस बाबत निर्णय 180 दिनों के भीतर हो जाएगा.
राष्ट्रपति यून सूक योल ने 3 दिसंबर की रात को देश में मार्शल लॉ लागू किया था. बुधवार को संसद द्वारा इसके खिलाफ मतदान किए जाने के बाद इसे वापस ले लिया. विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी को खूब लताड़ा. इसके बाद पुलिस ने राष्ट्रपति कार्यालय पर छापा मारा हालांकि उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं थे.
चंद रोज पहले ही खबर आई थी कि डिफेंस मिनिस्टर ने उनकी यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है. यून के मंत्री किम योंग-ह्यून ने राष्ट्रपति यून सुक योल को मार्शल लॉ लागू करने का सुझाव दिया था जिन्हें हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया. (एजेंसियों से इनपुट)
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 16:22 IST