Voting of women decreased on 9 seats and increased on 10 seats | जयपुर जिले की 9 सीटों पर कम और 10 पर बढ़ी महिलाओं की वोटिंग
जयपुरPublished: Nov 28, 2023 06:30:30 pm
जिले की 19 सीटों पर मतदान में सामने आए रोचक आंकड़े
14 विधानसभा में बढ़ा और 5 में घटा पुरुषों का मतदान प्रतिशत
विधानसभा चुनाव में आधी आबादी से लेकर युवाओं ने इस बार जमकर मतदान किया। वहीं, पुरुषों और महिलाओं ने कुछ विधानसभा क्षेत्रों में अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीट पर 75.91 फीसदी वोटिंग हुई। मतदान के बाद जिला निर्वाचन ने अंतिम आंकड़े जारी किए हैं।
आंकडों की पिछले चुनाव से तुलना करने पर रोचक जानकारी सामने आई। जिले की 19 में से 9 सीटों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से घटा तो दस विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ा है। वहीं, पिछले चुनाव की तुलना में पांच सीटों पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत घटा और 14 सीटों पर पुरुषों के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। आमेर सीट पर इस बार 3 फीसदी महिलाओं की वोटिंग कम हुई, जबकि किशनपोल ऐसी सीट रही जहां महिलाओं की वोटिंग पिछले चुनाव की तुलना में 5.70 फीसदी बढ़ी है।