उदयपुर बना शाही शादियों का ग्लोबल हब, जानिए इन टॉप 5 लक्जरी होटलों का एक दिन का खर्चा और रॉयल अंदाज

Last Updated:November 10, 2025, 11:23 IST
Udaipur Best Wedding Destinations: झीलों की नगरी उदयपुर अब भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का शाही वेडिंग डेस्टिनेशन बन गया है. ताज लेक पैलेस, द लीला पैलेस, ओबेरॉय उदय विलास और सिटी पैलेस जैसे लग्जरी होटल कपल्स की ड्रीम वेडिंग की पहली पसंद बन चुके हैं. यहां शाही शादी का खर्च 30 से 70 लाख रुपये प्रति दिन तक पहुंचता है. इन हाई-प्रोफाइल शादियों से उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिला है.
झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर न केवल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और राजसी विरासत के लिए जाना जाता है, बल्कि अब यह देश-दुनिया की शाही शादियों का टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन भी बन गया है. यहां हर साल देश और विदेश के बड़े-बड़े बिजनेस परिवार, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ और पॉलिटिकल हस्तियां अपनी ड्रीम वेडिंग रचाने पहुंचते हैं. शानदार महल, झीलों के किनारे बसे लग्जरी होटल और राजस्थानी आतिथ्य यही वो कारण हैं जो उदयपुर को खास बनाते हैं.

राजसी ठाठ के लिए ‘द ताज लेक पैलेस’ सबसे पसंदीदा होटल है. उदयपुर की पहचान माने जाने वाले ताज लेक पैलेस को दुनिया के सबसे खूबसूरत होटलों में गिना जाता है. पूरी तरह से झील के बीच बना यह होटल मानो पानी पर तैरता हुआ नजर आता है. यहां शादी करना किसी सपने से कम नहीं है. हालांकि इसकी भव्यता के साथ खर्च भी उतना ही बड़ा होता ह. एक दिन का किराया करीब 60 से 65 लाख रुपये तक पहुंच जाता है. बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल कपल्स तक यहां अपनी शादी के लिए आते हैं.

झील किनारे सजा ‘द लीला पैलेस’ भी अपने आप में बेहद खास है. पिछले कुछ वर्षों में द लीला पैलेस ने शाही वेडिंग्स की पहली पसंद के रूप में अपनी पहचान बनाई है. झील पिछोला के किनारे स्थित यह होटल अपनी सुंदर सजावट और शानदार आतिथ्य के लिए मशहूर है. यहां शादी का एक दिन का खर्चा 50 से 60 लाख रुपये तक आता है. कई विदेशी मेहमान यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुकिंग करते हैं.

ओबेरॉय उदय विलास अपने शाही ठाट के लिए खास स्थान बना लिया है. ‘द ओबेरॉय उदय विलास’ का नाम सुनते ही रॉयल लग्जरी की झलक सामने आ जाती है. यहां के आर्किटेक्चर, फाउंटेन और लेक व्यू इसे और आकर्षक बनाते हैं. इस होटल में एक दिन की शादी का खर्चा 40 से 60 लाख रुपये के बीच होता है. इस होटल को वोग मैगजीन ने दुनिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल किया है.

सिटी पैलेस भी रॉयल शादी के अनुभव को लेकर खासा फेमस है. मेवाड़ के इतिहास और राजघराने की शान समेटे हुए सिटी पैलेस शादी के लिए सबसे शाही वेन्यू माना जाता है. यहां शादी करने का मतलब है जैसे खुद इतिहास के पन्नों में उतर जाना. इस भव्य पैलेस में शादी का खर्च 50 से 70 लाख रुपये प्रति दिन तक होता है. कई राजघरानों और सेलिब्रिटीज़ ने यहां अपने खास मौके मनाए हैं.

ताज अरावली पैलेस भी उदयपुर की शान है. यहां प्रकृति की गोद में रॉयल वेडिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. शहर की हरियाली और अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित ताज अरावली पैलेस उन कपल्स की पसंद है जो नेचर और लग्जरी दोनों को साथ चाहते हैं. यहां शादी का बजट थोड़ा कम माना जाता है. एक दिन का खर्च 30 से 50 लाख रुपये के बीच रहता है. यहां बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट और हाई-प्रोफाइल फैमिली वेडिंग्स होती है.

इन होटलों में होने वाली हाई-प्रोफाइल शादियों से न केवल उदयपुर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिला है. होटल इंडस्ट्री, फूल डेकोरेशन, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी जैसे सेक्टर में रोजगार बढ़ा है. झीलों के शहर की ये शादियां अब सिर्फ रस्म नहीं, बल्कि एक यादगार शाही अनुभव बन चुकी है.
First Published :
November 10, 2025, 11:23 IST
homerajasthan
उदयपुर बना शाही शादियों का ग्लोबल डेस्टिनेशन, जानें टॉप वेन्यू और खर्चा



