Misbehavior captured in CCTV footage | सिविल लाइंस में पत्थर फेंक कार का कांच तोड़ा, एसयूवी में आए थे आरोपी
जयपुरPublished: Jan 29, 2023 06:15:52 pm
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ उत्पाती
सिविल लाइंस में पत्थर फेंक कार का कांच तोड़ा, एसयूवी में आए थे आरोपी
जयपुर. वीवीआईपी क्षेत्र सिविल लाइंस में शुक्रवार रात कार सवार युवकों ने उत्पात मचाया। एसयूवी कार से उतरे एक युवक ने सड़क किनारे खड़ी कार का कांच पत्थर से तोड़ दिया। इसके बाद अपना चेहरा छिपाते हुए युवक एसयूवी में सवार होकर फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट सोडाला थाने में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।यह घटना मंत्रियों के आवास के पास स्थित भगत वाटिका में हुई। उत्पाती सफेद रंग की एसयूवी कार में सवार था। कार रात करीब 12 बजे कॉलोनी में पहुंची। उसमें उतरा एक युवक पहले सड़क किनारे खड़ी कारों की नम्बर प्लेट देखता रहा। पहचान छिपाने के लिए उसने अपना चेहरा जैकेट से ढक रखा था। एक मकान के पीछे स्थित कार को देखने के बाद युवक एसयूवी सवार के पास चला जाता है और फिर वही युवक शाॅल से अपना चेहरा ढककर लौटता है। आरोपी युवक हाथ में मोटा पत्थर लेकर आता है और कार पर फेंककर कांच तोड़ देता है। तुरंत ही युवक वहां से भागकर कुछ दूरी पर घूमकर आई एसयूवी कार में बैठकर अपने साथी के साथ निकल जाता है। सूचना मिलते ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसयूवी व उसमें सवार युवकों की पुलिस पहचान करने में जुटी है।