Wagner Chief Yevgeny Prigozhin releases new video | रूस में बगावत के बाद येवगेनी प्रिगोझिन का वीडियो आया सामने, जानिए कहाँ है वैगनर चीफ

जयपुरPublished: Aug 22, 2023 12:12:42 pm
Yevgeny Prigozhin’s Video: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का हाल ही में नया वीडियो सामने आया है। बगावत के बाद प्रिगोझिन का यह पहला क्लियर वीडियो है।
Yevgeny Prigozhin
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के खिलाफ करीब दो महीने पहले रूस (Russia) की ही किराये की वैगनर आर्मी (Wagner Army) की बगावत से दुनियाभर में खलबली मच गई थी वैगनर आर्मी ने अपने चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की लीडरशिप में रूस के प्रशासन के खिलाफ बगावत कर दी थी। इससे रूस में सिविल वॉर का खतरा भी पैदा हो गया था। । हालांकि यह बगावत ज़्यादा समय तक नहीं चली। बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने दोनों पक्षों में समझौता कराते हुए प्रिगोझिन की बगावत खत्म करा दी। इस पूरे मामले के बाद से प्रिगोझिन गायब हो गया था। ऐसे में उसके बेलारूस में होने की चर्चा भी थी और कुछ समय वह बेलारूस में रहा भी। अब हाल ही में प्रिगोझिन का नया वीडियो सामने आया है। बगावत के बाद यह प्रिगोझिन का पहला क्लियर वीडियो है।