Rajasthan
वेटिंग लिस्ट खत्म! रेलवे ने दिसंबर में जोधपुर की ट्रेनों में बढ़ाए 43 डिब्बे..

Jodhpur Railway: रेलवे ने दिसंबर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जोधपुर मंडल की 17 जोड़ी ट्रेनों में 43 अस्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. AC, स्लीपर और जनरल श्रेणी के इन कोचों से वेटिंग लिस्ट कम होगी और यात्रियों को सीट मिलने में राहत मिलेगी. यह बढ़ोतरी 1 से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी.



