पाली की सड़कों पर गूंजी ढोल की थाप, पर ये खुशी नहीं थी बारात… हैरान कर देगा इस जुलूस का सच

Last Updated:October 30, 2025, 05:50 IST
Pali News: राजस्थान के पाली में हत्या के आरोपियों का ढोल-थाली के साथ पुलिस ने जुलूस निकाला, जिसे देखने पूरा शहर जुट गया. आरोपियों के कपड़ों पर हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर लिखा था और वे हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. एक महिला ने एक आरोपी को थप्पड़ मारने का प्रयास भी किया, जिसे पुलिस ने रोक दिया. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई समाज को संदेश देने के लिए की गई कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ख़बरें फटाफट
पाली. राजस्थान के पाली की सड़कों पर ढोल और थाली की गूंज के साथ एक ऐसी बारात जिसमें बाराती नहीं बल्कि पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल हुए और दुल्हे की जगह थे मर्डर केस के वे आरोपी जिन्होंने हाल ही में एक व्यक्ति को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी. ढोल बजाते हुए पाली शहर में मर्डर के आरोपियों का ऐसा जुलूस निकला कि पूरा शहर चौंक गया. इतना ही नहीं, आरोपियों के कपड़ों पर हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर भी लिखा था.
इस दौरान एक महिला ने इन बदमाशों को थप्पड़ मारने का प्रयास भी किया, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे रोक दिया. बताया जा रहा है कि यह महिला इनमें से एक आरोपी की भाभी है. जुलूस के दौरान आरोपी हाथ जोड़कर लंगड़ाते हुए चल रहे थे. दरसअल, 24 अक्टूबर को औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी जितेंद्र मेघवाल पर चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था. बदमाशों ने जितेंद्र के पेट में चाकू मार दिया था. जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान 26 अक्टूबर को जितेंद्र की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं एक फरार है.
कोर्ट में पेश करने के दौरान निकाला ऐसा जुलूस
सीओ सिटी राजेंद्र उज्जवल के अनुसार, हत्या के मामले में पाली के सोसायटी नगर निवासी महेंद्र सिंह और प्रकाश को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था. धीरज को 27 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. आरोपी बजरंग फरार है. पुलिस को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करना था. कोर्ट ले जाने से पहले शहर में इनका जुलूस निकाला गया.
हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे आरोपी
पुलिस इन्हें अंबेडकर सर्किल से कोर्ट तक ढोल और बाजे के साथ पैदल लेकर पहुंची. आरोपियों के कपड़ों पर हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर भी लिखा था. रास्ते में इन्होंने शहरवासियों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. इस बीच एक महिला बार-बार इन आरोपियों को थप्पड़ मारने का प्रयास करने लगी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने महिला से समझाइश कर उसे दूर किया.
किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी
पाली एसपी आदर्श सिंधु ने कहा कि हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए अंबेडकर सर्किल से पैदल जुलूस निकालकर ले जाया गया. पुलिस का उद्देश्य था कि समाज में यह संदेश जाए कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
First Published :
October 30, 2025, 05:50 IST
homerajasthan
पाली में ढोल-थाली के साथ निकला अनोखा जुलूस, जानिए क्यों चौंक गए लोग



