Rajasthan
Bhajan Lal Government Open The Transfer Rush In Secretariat ministerial building | राजस्थान में शुरू होगा तबादलों का दौर, सचिवालय में उमड़ी भीड़

प्रदेश में शनिवार से तबादलों का दौर शुरू हो जाएगा। मंत्री और विधायकों के आवास पर तबादले की आस में शुक्रवार को कर्मचारी पहुंचे।
प्रदेश में शनिवार से तबादलों का दौर शुरू हो जाएगा। मंत्री और विधायकों के आवास पर तबादले की आस में शुक्रवार को कर्मचारी पहुंचे। सचिवालय में भी डिजायर के लिए भीड़ उमड़ी। कर्मचारियों के साथ-साथ विधायक भी अपने चहेतों के तबादलों के लिए सचिवालय पहुंचे। हालांकि शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देकर फिलहाल तबादले नहीं करने का निर्णय लिया है। सचिवालय में शिक्षामंत्री के कक्ष के बाहर इसे लेकर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। शिक्षा के अलावा अन्य विभागों में तबादले होंगे।