Wall Painting Tips | Home Painting Hacks | Save Money on Paint | Easy Painting Tricks | Time Saving Painting Tips | Paint Cost Saving

Last Updated:October 19, 2025, 18:33 IST
Home Painting Tips: घर और दीवारों के पेंट पर होने वाले भारी खर्च से बचने के लिए यह आसान ट्रिक अपनाएं. इससे न केवल पैसे की बचत होगी, बल्कि समय और मेहनत भी बचेंगे. छोटे-छोटे उपाय अपनाकर आप दीवारों को लंबे समय तक नया और सुंदर बना सकते हैं.
भीलवाड़ा: दीपावली के त्योहार पर हर कोई चाहता है कि उसका घर एकदम नया और आकर्षक दिखे. ऐसे में सफाई और सजावट के साथ दीवारों की खूबसूरती भी घर की रौनक बढ़ा देती है. अक्सर लोग दीवारों को पेंट करवाने में काफी समय और खर्च करते हैं, लेकिन अब इसके बजाय वॉलपेपर लगवाना एक नया और किफायती ट्रेंड बन गया है. वॉलपेपर न केवल घर की लुक बदल देता है. बल्कि इसमें मेहनत, समय और पैसा तीनों की बचत होती है.
वॉलपेपर पेंट का सस्ता और टिकाऊ विकल्प है. बाजार में आपको कई तरह के डिजाइन, पैटर्न और कलर में वॉलपेपर मिल जाते हैं. इनकी खासियत यह है कि ये देखने में मॉडर्न लगते हैं और कुछ घंटों में दीवार को नया लुक दे देते हैं. जहां पेंट करवाने में पूरा घर अस्त-व्यस्त हो जाता है, वहीं वॉलपेपर लगाने से धूल मिट्टी नहीं होती और दीवारों को नुकसान भी नहीं पहुंचता. और इससे घर वाले भी परेशान हो जाते हैं.
वॉलपेपर लगाने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है. सबसे पहले दीवार को सूखा और साफ करें ताकि उस पर धूल या तेल के निशान न हों. फिर वॉलपेपर को दीवार के आकार के अनुसार काटें और उसके पीछे ग्लू लगाकर धीरे-धीरे चिपकाएं. रोलर की मदद से हल्के हाथों से दबाने पर यह एकदम स्मूद दिखता है. अगर पहली बार कर रहे हैं तो किसी एक्सपर्ट से लगवाना बेहतर रहेगा.
वॉलपेपर घर के किन हिस्सों में लगा सकतें हैं. जिसमें ड्रॉइंग रूम, बेडरूम, डाइनिंग एरिया, बच्चों के कमरे या एंट्रेंस वॉल पर लगा सकते हैं. लिविंग एरिया में फ्लोरल या टेक्सचर डिजाइन वाले वॉलपेपर अच्छे लगते हैं, जबकि बच्चों के कमरे में कार्टून या एनिमेटेड प्रिंट वाले डिजाइन चुन सकते हैं. बेडरूम के लिए हल्के रंग और सॉफ्ट पैटर्न ज्यादा सुकूनदायक रहते हैं.
किचन और बाथरूम के लिए वॉटरप्रूफ वॉलपेपर सबसे सही विकल्प है. ये वॉलपेपर पानी और नमी से खराब नहीं होते और सफाई में भी आसान रहते हैं. आजकल 3D और सेल्फ-एडहेसिव वॉलपेपर भी काफी चलन में हैं, जिन्हें बिना ग्लू के भी लगाया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर आसानी से हटाया जा सकता है.
देखभाल के मामले में भी वॉलपेपर पेंट से आगे हैं. अगर दीवार पर दाग या धूल जमा हो जाए तो बस गीले कपड़े से हल्के हाथों से पोंछें और दीवार फिर से नई जैसी दिखेगी. पेंट की तरह इसमें बार-बार टचअप करवाने की जरूरत नहीं पड़ती. दीवाली के अवसर पर बाजारों में विभिन्न रंगों और डिजाइनों के वॉलपेपर की भारी डिमांड देखी जा रही है. वॉलपेपर लगाने से घर का इंटीरियर निखर जाता है और यह छोटे बजट में बड़े बदलाव का एहसास दिलाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 18:33 IST
homelifestyle
Tips And Tricks: आखें हटेगी नहीं…पेंटिंग का खर्च कम करना अब हुआ आसान!