Wandering with a begging bowl for 75 years, friendly countries tired | 75 वर्षों से भीख का कटोरा लेकर भटक रहे, मित्र देश भी ‘थके’ हमसे: पाक पीएम शहबाज शरीफ
‘डिफाल्ट’ के कगार पर, बाढ़ से बिगड़े देश के हालात
पीएम शरीफ ने कहा कि बाढ़ से पहले ही देश की अर्थव्यवस्था ‘चुनौतीपूर्ण स्थिति’ का सामना कर रही थी, जिसने इसे और अधिक ‘जटिल’ बना दिया था। उन्होंने कहा कि अप्रैल में जब उन्होंने सत्ता संभाली तो पाकिस्तान ‘आर्थिक डिफाल्ट’ के कगार पर था और गठबंधन सरकार ने अपनी कड़ी मेहनत से देश को डिफाल्ट होने से बचाया और ‘कुछ हद तक आर्थिक अस्थिरता को नियंत्रित किया’।
75 साल से हाथ में कटोरा, छोटी अर्थव्यवस्थाओं ने भी छोड़ा पीछे शरीफ ने कहा कि छोटी अर्थव्यवस्थाओं ने भी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, और हम पिछले 75 वर्षों से भीख का कटोरा लेकर भटक रहे हैं। उन्होंने वकीलों से कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे देश थे जिनकी जीडीपी पाकिस्तान की वृद्धि से कम थी, लेकिन वर्तमान में वे निर्यात के मामले में बहुत आगे हैं। पीएम ने कहा कि, यह एक चुटकी लेने वाला सवाल है कि , 75 साल बाद आज पाकिस्तान कहां खड़ा है? … हम हर समय एक ही घेरे में घूम रहे हैं।
देश अभी नहीं तो कभी नहीं के हाल में पीएम शहबाज ने कहा, यह घोषणा करते हुए कि देश ‘अभी या कभी नहीं’ की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि देश में क्षमता है लेकिन ‘करने की इच्छाशक्ति की कमी है’। प्रधान मंत्री ने आने वाली सर्दियों में संभावित गैस संकट की चेतावनी देते हुए कहा कि वह सर्दियों के मौसम के आगमन से पहले गैस की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ ने देश में अभूतपूर्व तबाही मचाई है, यह कहते हुए कि इस तरह की जलवायु से प्रेरित तबाही दुनिया में कहीं भी नहीं देखी गई है।
#امپورٹڈ_حکومت_نا_منظور pic.twitter.com/KcjsiMDgic
— MNA Faheem Khan (@MNAFaheemPTI) April 11, 2022
पाकिस्तान में पहले भी उठ चुका है भिखारी होने का मुद्दा
बता दें, ये पहली बार नहीं जब पाकिस्तान के भिखारी होने का मुद्दा खुद वहाँ के ही नेताओं ने सार्वजनिक मंच से उठाया है। पाकिस्तान में पीटीआई के नेता फहीम खान ने तो पाक संसद के अंदर से वीडियो बनाकर एक वीडियो में ये दावा कर दिया था कि शहबाज शरीफ अंतरराष्ट्रीय भिखारी हैं…आज भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। इसके पहले भी शरीफ पाक पीएम इमरान खान को भिखारी बता चुके हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों के सामने हाथ फैलाए खड़े रहता है। यही नहीं, तब यह भी चर्चा में था गूगल पर beggar सर्च करने पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर आती है।