Tech
बनना चाहते हैं YouTuber? ये रहा लैपल माइक का सस्ता और बढ़िया ऑप्शन
आजकल काफी सारे लोग YouTuber बनकर तगड़ी कमाई कर रहे हैं. क्योंकि, भारत में डेटा सस्ता होने के बाद से ही डेटा कंजप्शन भी बढ़ा है. YouTuber बनने के लिए कई डिवाइस की भी जरूरत पड़ती है. इनमें स्मार्टफोन, रिंग लाइट, स्टैंड आदि शामिल हैं. लेकिन, आजकल इंटरव्यू का चलन भी काफी ज्यादा है. ऐसे में फोन जैसी बाकी डिवाइसेज के साथ ही एक अच्छा लैपल माइक भी जरूरी होता है. लेकिन, लैपल माइक आमतौर पर सस्ते नहीं होते हैं. ऐसे में हम आपको यहां एक अच्छे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.