आतंकी हमले के बाद खाली फ्लाइट में पहलगाम पहुंचा ये फेमस एक्टर, लोगों से कहा, ‘मैं आया हूं..आप भी कश्मीर आएं’

Last Updated:April 27, 2025, 22:33 IST
बॉलीवुड अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने हाल ही में सभी भारतवासियों को कश्मीर आने पर जोर दिया है. अभिनेता खुद भी आतंकी हमले के बाद पहलगाम का दौरा करने गए हैं. उन्होंने तमाम तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिनमें वे कश्मीरी लो…और पढ़ें
हाइलाइट्स
अतुल कुलकर्णी ने कश्मीर आने का किया आह्वानपहलगाम हमले के बाद अतुल ने किया कश्मीर का दौराअभिनेता ने एक प्यारी सी कविता शेयर कर लोगों से एकता में रहकर घाटी आने को कहा
नई दिल्लीः दिग्गज अभिनेता अतुल कुलकर्णी वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं और अपने काम में ही खुद को बिजी रखते हैं. लेकिन इन दिनों वे लंबे वक्त बाद सुर्खियों में शुमार हुए हैं. दरअसल, उन्होंने एक अदम्य साहस का परिचय दिया है, क्योंकि उन्होंने इस वक्त वहां की यात्रा की है, जहां से तमाम लोग खौफ खा रहे हैं. बता दें कि अभिनेता हाल ही में पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकी हमले के बाद क्षेत्र कश्मीर गए. और उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीर भी शेयर की हैं और लोगों से कश्मीर के लिए एकजुटता दिखाने पर भी जोर दिया है.
अतुल ने दिया कश्मीर आने पर जोरकेवल अपनी संवेदना व्यक्त करने के बजाय, अतुल कुलकर्णी ने सभी भारतीयों से कश्मीर जाने और अपना समर्थन दिखाने का आग्रह किया है. अतुल ने अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई से श्रीनगर तक की अपनी यात्रा को साझा किया, जिसमें खाली फ्लाइट सीटों, उनके बोर्डिंग पास और फ्लाइट क्रू से मिले एक प्यारे नोट की तस्वीरें शामिल हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन दिया, ‘हिंदोस्तां की ये जागीर है, के डर से हिम्मत भारी है, हिंदोस्तां की ये जागीर है, के नफरत प्यार से हारी है, चलिए जी कश्मीर चलें, सिंधु, झेलम किनार चलें, मैं आया हूं , आप भी आएं..#चलोकश्मीरचलें..’
अभिनेता अपनी स्टोरी पर भी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, पहली में लिखा, मुंबई से श्रीनगर..फिर खाली सीट की फोटो पर लिखा, हमें इन सभी सीटों को भरना है..आतंकवाद को हराना है..आना जरूरी है…’