बकरी पालन में करियर बनाना चाहते हैं? यहां फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगा सेट, बस करना होगा ये काम

Last Updated:October 31, 2025, 09:14 IST
Goat Farming Training: कृषि विज्ञान केंद्र ने ग्रामीण युवाओं और किसानों के लिए फ्री बकरी पालन ट्रेनिंग शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है. ट्रेनिंग में बकरी की नस्ल, आहार, टीकाकरण और यूनिट स्थापित करने की जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण के बाद चयनित प्रतिभागियों को दो-तीन बकरियों का सेट भी दिया जाएगा, ताकि वे खुद का बकरी पालन यूनिट शुरू कर सकें.
अगर आप खेती-बाड़ी के साथ कोई अतिरिक्त काम करना चाहते हैं जिससे स्थायी आमदनी हो, तो यह मौका आपके लिए शानदार साबित हो सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से अब ग्रामीण युवाओं और किसानों के लिए फ्री बकरी पालन ट्रेनिंग शुरू की जा रही है. खास बात यह है कि प्रशिक्षण पूरा करने वालों को केंद्र की ओर से बकरियों का सेट भी दिया जाएगा ताकि वे खुद का बकरी पालन यूनिट शुरू कर सकें.

कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेनिंग का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और गांव स्तर पर रोजगार के नए अवसर तैयार करना है. बकरी पालन कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है और इसका मुनाफा भी जल्दी मिलता है. यही कारण है कि आजकल बकरी पालन को ग्रामीण निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका कहा जाता है.

इस फ्री ट्रेनिंग के दौरान प्रतिभागियों को बकरी की विभिन्न नस्लों के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्हें यह सिखाया जाएगा कि कौन सी नस्ल दूध के लिए बेहतर है और कौन सी मांस उत्पादन के लिए. इसके अलावा, बकरियों के लिए सही आहार, टीकाकरण की प्रक्रिया, और बीमारियों से बचाव के तरीके भी सिखाए जाएंगे. ट्रेनिंग में यह भी बताया जाएगा कि कैसे कम जगह में बकरी पालन यूनिट स्थापित किया जा सकता है.

कृषि विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी. इच्छुक किसान या ग्रामीण युवक अपने आधार कार्ड, फोटो और बैंक पासबुक की कॉपी के साथ आवेदन कर सकते हैं. ट्रेनिंग के लिए सीमित सीटें हैं, इसलिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा.

ट्रेनिंग पूरी करने वाले चयनित प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से दो से तीन बकरियों का सेट भी प्रदान किया जाएगा. इससे उन्हें बकरी पालन की शुरुआत करने में आसानी होगी और प्रारंभिक लागत की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी. इसके साथ ही, केंद्र समय-समय पर तकनीकी सहायता भी देगा ताकि शुरुआती चरण में किसी तरह की दिक्कत न आए.

बकरी पालन आने वाले समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन सकता है. दूध, मांस और खाद जैसे उत्पादों से अतिरिक्त आमदनी के अवसर बनते हैं.इसके अलावा, महिलाएं भी इस व्यवसाय से जुड़कर घर बैठे रोजगार कमा सकती हैं.

अगर आप भी बकरी पालन में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है, इसलिए नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करें और फ्री ट्रेनिंग का लाभ उठाएं.
First Published :
October 31, 2025, 09:14 IST
homeagriculture
बकरी पालन में करियर बनाना चाहते हैं? यहां फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगा सेट



