लेदर आइटम बनाने का लेना चाहते हैं प्रशिक्षण, यहां करें आवेदन, जानें लास्ट डेट-Applications are invited to learn leather work, apply like this and you will get many benefits later.

भीलवाड़ा – भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले युवा जिनके हाथों में लेदर से कुछ बनाने और कर दिखाने का हुनर है उनके लिए यह खबर बहुत काम की साबित होगी अगर आप लेदर से कुछ बनाना सीखना चाहते हैं तो इसको लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए 5 अगस्त तक आप आवेदन कर सकते हैं.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग वाणिज्य केन्द्र द्वारा लेदर गुड्स निर्माण का 2 महीने के लिए प्रशिक्षण माह अगस्त 2024 से प्रारंभ किया जाएगा. इसके अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चमडे के विभिन्न आईटम जैसे बेग, पर्स, बेल्ट व अन्य उपयोगी वस्तुएं बनाने का 20 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाकर उनको स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किये जाएगे. इसमें आवेदन करने के लिए कोई भी व्यक्ति भीलवाड़ा के जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में आवेदन कर सकता है.
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक के.के. मीना ने लोकल18 से खासबात करते हुए बताया कि भीलवाड़ा के रहने वाले युवाओं को आधार बनाने के लिए चर्म प्रशिक्षण योजना के तहत लेदर प्रशिक्षण सिविल का आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर अनुसूचित जाति के 18 से 35 वर्ष के युवक, युवतियों से 5 अगस्त तक आवेदन मांगे गये है. इसके साथ ही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अनुभवी मास्टर क्राफ्टस मेन (प्रशिक्षक) एवं सहयोगी के लिये भी आवेदन पत्र 5 अगस्त तक आमंत्रित किये जाएंगे.
प्रशिक्षण के बाद में होंगे यह फायदेप्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षक/सहायक का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों में से निर्धारित कमेटी द्वारा साक्षात्कार पश्चात किया जायेगा. जो 2 महीने के लिए प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को 1 हजार तक का टूल किट एवं स्टाई फंड 1 हजार रूपये दिये जायेगे. अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 23:33 IST